
Rajsamand : नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कोठारिया मंडल के रामपुर पंचायत क्षेत्र का दौरा किया और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
MLA Vishvraj Singh Mewar : विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी विद्यालय, रामपुर में नवनिर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया, जो विजय सिंह चुंडावत के सहयोग से स्थापित की गई है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन, छात्रों, स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने रामपुर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक मेवाड़ ने जनसुनवाई का आयोजन कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। मुख्य रूप से जल आपूर्ति, विद्युत, सड़क निर्माण एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया। जनसमूह की उपस्थिति में महात्मा गांधी विद्यालय, रामपुर परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, स्कूल प्रबंधन, छात्रों एवं आमजन ने विधायक महोदय का अभिनंदन किया। कोठारिया मंडल दौरे के पश्चात मेवाड़ नाथद्वारा पहुंचे, जहाँ उन्होंने जलदाय विभाग (PHED) के अधिकारियों के साथ आगामी मौसम हेतु जल प्रबंधन एवं योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। Nathdwara News

Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।