
Road Accident : राजसमंद ज़िले के कुंभलगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित केलवाड़ा कस्बे में एक भयानक सड़क हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। हाइवे नंबर 162 पर शनिवार को तेज़ रफ्तार में बेकाबू हुई एक पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को बेरहमी से रौंद डाला। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया। इस भयंकर हादसे में सिर्फ बाइक सवार ही नहीं, बल्कि पिकअप सवार पांच लोग घायल भी घायल हो गए, जिन्हें केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल युवकों की चीखें, सड़क पर बिखरा खून और क्षतिग्रस्त वाहन यह दृश्य किसी भी इंसान के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी था।
Kumbhalgarh News : हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलते ही केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर हाइवे पर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमारी सड़कों पर इंसानी ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई है? क्या तेज़ रफ्तार और लापरवाही की कीमत हर बार किसी मासूम की जान से चुकानी पड़ेगी?

Rajsamand Police : केलवाड़ा थाना प्रभार विशाल गवारिया ने बताया कि केलवाड़ा में हाइवे पर तलादरी क्रॉसिंग के पास बाइक सवार तलादरी से आ रहा था, जबकि पिकअप उदयपुर से मजेरा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अचानक बाइक हाइवे पर आ गई और पिकअप तेज रफ्तार में होने से नियंत्रित नहीं हो पाई। इससे पिकअप की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में गुंदी का भीलवाड़ा निवासी शिवलाल (30) पुत्र हजारीराम भील की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तलादरी निवासी पुराराम पुत्र रूपाराम गमेती गंभीर घायल होने पर केलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है। बताया कि पिकअप में डीजे साउंड सिस्टम भरा हुआ था, जो उदयपुर की तरफ से आ रहा था। तेज ब्रेक लगाने से पिकअप भी पलट गई, जिससे फूलचंद झाड़ोल, रोशन लाल बडगांव, दिनेश बडगांव, नारायण उदयपुर और सुनील उदयपुर घायल हो गए, जिनका केलवाड़ा अस्पताल में उपचार जारी है। दुर्घटना के बाद सभी घायल व शव को एम्बुलेंस से केलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस ने घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद एकत्रित हो गए कई लोग
Kelwara Police station : केलवाड़ा में हादसे के बाद बड़ी तादाद में लोग दुर्घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। नव निर्माणाधीन हाइवे पर आए दिन हादसो को लेकर निर्माण में तकनीकी खामी को लेकर लोगों ने सवाल उठाए। साथ ही हाइवे ऑथोरिटी एवं जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। लोगों का कहना था कि चारभुजा से भटेवर हाइवे का निर्माण चल रहा है और चारभुजा, रीछेड़, भगत तलाई, केलवाड़ा तक कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो हाइवे ऑथोरिटी द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गंभीर है। इस कारण हादसों की रोकथाम को लेकर कोई ठोस प्रयास नहीं हो पा रहे हैं।
घायलों का उपचार, शव का पोस्टमार्टम जारी
Accident in rajsamand : दुर्घटना के बाद गंभीर घायल एक बाइक सवार को उदयपुर रेफर किया, जबकि शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा पिकअप सवार पांच लोगों का केलवाड़ा अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है।
विशाल गवारिया, थाना प्रभारी पुलिस थाना केलवाड़ा
Laxman Singh Rathor को पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशक का लंबा अनुभव है। 2005 में Dainik Bhakar से कॅरियर की शुरुआत कर बतौर Sub Editor कार्य किया। वर्ष 2012 से 2019 तक Rajasthan Patrika में Sub Editor, Crime Reporter और Patrika TV में Reporter के रूप में कार्य किया। डिजिटल मीडिया www.patrika.com पर भी 2 वर्ष कार्य किया। वर्ष 2020 से 2 वर्ष Zee News में राजसमंद जिला संवाददाता रहा। आज ETV Bharat और Jaivardhan News वेब पोर्टल में अपने अनुभव और ज्ञान से आमजन के दिल में बसे हैं। लक्ष्मण सिंह राठौड़ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि खबरों की दुनिया में एक ब्रांड हैं। उनकी गहरी समझ, तथ्यात्मक रिपोर्टिंग, पाठक व दर्शकों से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें पत्रकारिता का चमकदार सितारा बना दिया है।
jaivardhanpatrika@gmail.com