
Road Accident : राजसमंद के नाथद्वारा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सर्विस लेन पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे को प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताते हुए भारी नाराजगी जताई है।
यह हादसा करीब दोपहर 12 बजे बस स्टैंड के सामने स्थित बस पार्किंग के नजदीक हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लालबाग की ओर से तेजी से आ रहा ट्रेलर अचानक बाइक सवार के बेहद करीब पहुंच गया। युवक ने खुद को बचाने के लिए तुरंत साइड लेने की कोशिश की, लेकिन सड़क किनारे RUIDP की पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई लगभग 4 फीट गहरी खुदाई ने उसका संतुलन बिगाड़ दिया। गड्ढे में बाइक फिसलने से युवक सड़क पर गिर पड़ा और तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे सीधे कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार
Nathdwara Accident news : श्रीनाथजी थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक वाहन को उसी जगह छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मॉर्च्युरी भेजा और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक युवक खमनोर क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसकी आधिकारिक पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटना के बाद आसपास के लोगों में भारी रोष है। उनका कहना है कि श्रीनाथ कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति के लिए जिस पाइपलाइन का काम चल रहा है, उसके कारण सड़क के किनारे कई जगह गहरी खुदाई की गई है। लेकिन कंपनी या प्रशासन की ओर से न ही रास्ते को भरा गया है और न ही कोई सुरक्षा मार्किंग या संकेत बोर्ड लगाए गए हैं।
लोगों का कहना है कि—
- रोजाना वाहन चालक इस अधूरी खुदाई की वजह से परेशान रहते हैं
- कई बार छोटे-मोटे हादसे भी हो चुके हैं
- रात के समय इस गहरी खुदाई को देखना और भी मुश्किल हो जाता है
- हादसा होने के बाद भी जिम्मेदार एजेंसी का स्टाफ मौके पर नहीं पहुंचा
स्थानीय नागरिक लगातार चेतावनी दे रहे थे कि यह खुदाई दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है, और आज वही आशंका सही साबित हुई।
पुलिस ने शुरू की जांच, ड्राइवर की तलाश जारी
Rajsamand news today : पुलिस अब CCTV फुटेज, वाहन की जानकारी और अन्य इनपुट के आधार पर फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है। साथ ही हादसे के लिए जिम्मेदार RUIDP के ठेकेदार और काम की निगरानी करने वाले विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं।

