
Road Accident : राजसमंद शहर में राजनगर थाना क्षेत्र में फोरलेन पर रामेश्वर महादेव मंदिर के पास देवथड़ी कट पर रोडवेज बस ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंटल जोन बन चुके इस स्थल को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर राजनगर थाने के बाद पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह राव भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे में बाइक रोडवेज बस के नीचे फंस गई और शव को आरके जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। हाइवे पर यातायात व्यवस्था बहाल है, मगर आक्रोशित लोग 5 घंटे से धरने पर बैठे हैं। फिलहाल मौके पर समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं।

Bike Accident Rajsamand : पुलिस के अनुसार देवथड़ी निवासी सुरेश (48) पुत्र वजेराम कुमावत धोइंदा से देवथड़ी की तरफ जा रहा था, तभी फोरलेन कट पर रूका, तभी पीछे की तरफ से राजसमंद डिपो की रोडवेज बस आई, जिसने खड़े बाइक सवार सुरेश कुमावत को कुचल दिया। बाइक अगले टायर तले कुचला गई। बाइक बस के नीचे फंस गई और काफी दूरी तक घसीटा गई। बस के नीचे फंसे बाइक सवार युवक को बाहर निकालने में भी काफी परेशानी हुई। बाद में उसे आरके जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है, लेकिन हादसे के बाद बड़ी तादाद में आक्रोशित लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोग बोले कि इस जगह पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, मगर हाइवे ऑथोरिटी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा है। इस तरह की बातों को लेकर लोग आक्रोशित है। मौके पर फिलहाल थाना प्रभारी सवाईसिंह के साथ राजनगर थाने का जाब्ता है और फोरलेन पर एकतरफा यातायात कर दिया गया है। साथ ही राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव मौके हैं और आक्रोशित लोगों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह एक्सीडेंटल जोन बन चुका है, जिसको लेकर उचित उपाय करें।
लोग बोले हादसे का कौन है जिम्मेदार

Rajsamand News Today : फोरलेन पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत होने के बाद आक्रोशित लोग बोले कि इस युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है। अब उस पीड़ित युवक के परिवार का क्या होगा और कौन उसकी जिम्मेदारी लेगा। इस तरह लोग मौके पर हैं और पुलिस के अधिकारियों द्वारा समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं।
वृद्ध मां- पत्नी व बच्चे हो गए बेसहारा

सुरेश कुमावत ग्रेनाइट फैक्ट्री में मजदूरी कर घर परिवार का गुजारा चला रहा था। परिवार में वृद्ध मां गंगाबाई, पत्नी कमलादेवी (45), पुत्र सागर (23), जीगर (18) एवं पुत्री जुली (16) बेसहारा हो गए। मृतक के पिता का पहले ही निधन हो गया था। इस कारण अब परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं और शव फिलहाल आरके जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में है।
नौकरी व परिवार को सहायता राशि की मांग

कुमावत समाज रूण पछोर चौकी अध्यक्ष सुन्दरलाल कुमावत व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत ने बताया कि यह हादसा हाइवे ऑथोरिटी के लापरवाही से हुआ। क्योंकि पहले फोरलेन के कट सही थे, मगर अब कट बदल दिए, जिसकी वजह से लोगों को गलत साइड में जाकर घूमना पड़ता है। साथ हादसे में युवक की मौत होने के बाद परिवार के घर गुजारे को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसलिए परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग है। परिजन व समस्त ग्रामवासियों की यही मांग है और मांग पूरी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। फिलहाल पुलिस उप अधीक्षक के माध्यम से परिवार व समाज की मांग से अवगत कराया है।
