
Roadways Free Bus Travel : राजस्थान के विभिन्न जिलों में आवाजाही के लिए खास श्रेणी के लोगों के लिए 7 दिन तक यात्रा बिल्कुल फ्री रहेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत 15 से 22 जनवरी तक शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र या एक जिले से दूसरे जिले का सफर हो, परीक्षार्थियों के लिए यात्रा बिल्कुल फ्री रहेगी। क्योंकि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा देने के लिए परीक्षा स्थल जाने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा यह खास व्यवसथा की गई है। इसके तहत राजस्थान रोडवेज की बसों में ने परीक्षार्थी 7 दिन तक निःशुल्क बस यात्रा का फायदा ले सकेंगे। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए टिकट की चिंता नहीं करनी होगी। 15 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक रोडवेज की बसों में सफर बिल्कुल फ्री रहेगा।
3rd Grade Teacher Exam : रोडवेज की यह सुविधा परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक उपलब्ध रहेगी, ताकि अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्र तक आ-जा सकें। इस दौरान उम्मीदवार राजस्थान रोडवेज की साधारण और दुतगामी बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा 17 से 20 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Roadways bus free travel : रोडवेज प्रशासन का मकसद है कि:
- परीक्षार्थियों को यात्रा में परेशानी न हो
- समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें
- आर्थिक बोझ कम हो
Rajasthan Roadways : अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण अतिरिक्त बसें और स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। साथ ही, ऑनलाइन आरक्षण सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
रोडवेज अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश
Rajasthan Government Scheme : रोडवेज प्रबंधन ने सभी मुख्य प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के दौरान अतिरिक्त बसों का संचालन सुनिश्चित करें और परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न होने दें। इसके लिए प्रत्येक डिपो प्रबंधक की जवाबदेही तय की गई है कि किसी भी जिले में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार बस की जरूरत महसूस हो, तो तत्काल बस की व्यवस्था करनी होगी। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Free Bus For Exam Candidates : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने यह खास कदम उठाया है। यह सुविधा परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक लागू रहेगी, ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो।
जानिए किस दिन कौन-सा एग्जाम होगा
🔹 लेवल-1 (प्राथमिक अध्यापक)
📅 17 जनवरी 2026 | ⏰ सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
🔹 लेवल-2 (विज्ञान/गणित)
📅 18 जनवरी 2026 (सुबह) | ⏰ 10:00 से 12:30
🔹 लेवल-2 (सामाजिक अध्ययन)
📅 18 जनवरी 2026 (शाम) | ⏰ 03:00 से 05:30
🔹 लेवल-2 (अंग्रेजी)
📅 19 जनवरी 2026 (सुबह) | ⏰ 10:00 से 12:30
🔹 लेवल-2 (हिंदी)
📅 19 जनवरी 2026 (शाम) | ⏰ 03:00 से 05:30
🔹 लेवल-1 (संस्कृत)
📅 20 जनवरी 2026 (सुबह) | ⏰ 10:00 से 12:30
🔹 लेवल-2 (संस्कृत)
📅 20 जनवरी 2026 (शाम) | ⏰ 03:00 से 05:30
