
SBI bank holiday notice : बैंक ग्राहकों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण सूचना है। इस सप्ताह शनिवार से लेकर मंगलवार तक लगातार चार दिनों तक बैंकों की शाखाओं में सामान्य कामकाज ठप रहने वाला है। अवकाश और देशव्यापी हड़ताल के संयुक्त प्रभाव से बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस स्थिति को लेकर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने देर रात अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर सूचना जारी कर ग्राहकों को पहले ही सतर्क कर दिया है। जोधपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में बैंककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन तेज कर दिया है। United Forum of Bank Unions (UFBU) के बैनर तले कर्मचारियों ने रैली निकालकर यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी प्रमुख मांगें नहीं मानी गईं, तो वे हड़ताल पर अडिग रहेंगे।
SBI ने ग्राहकों को किया Alert
Bank strike 27 January India : SBI ने अपने पोस्ट में स्पष्ट लिखा कि बैंक यूनियनों ने 26 जनवरी की आधी रात के बाद से 27 जनवरी तक हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि बैंक प्रबंधन ने शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने का दावा किया है, लेकिन हड़ताल के चलते ब्रांच लेवल पर सेवाएं प्रभावित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए Net Banking, YONO App, UPI, ATM और अन्य डिजिटल सेवाओं का उपयोग करें। ये सेवाएं पूर्ववत सुचारू रूप से काम करती रहेंगी।
24 से 27 जनवरी: ऐसे बंद रहेंगे बैंक
Nationwide bank strike news : बैंक यूनियन के संयोजक राजन गहलोत और हनुमान विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि अवकाश और हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे:
- 24 जनवरी – चौथा शनिवार (Bank Holiday)
- 25 जनवरी – रविवार (Weekly Off)
- 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस (Gazetted Holiday)
- 27 जनवरी – देशव्यापी बैंक हड़ताल (Nationwide Bank Strike)
इस तरह ग्राहकों को चार दिनों तक शाखा सेवाएं नहीं मिल पाएंगी।
जोधपुर में बैंककर्मियों की आक्रोश रैली
Bank services affected strike : हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से जोधपुर में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने विशाल रैली निकाली। यह रैली शास्त्री नगर स्थित SBI शाखा से शुरू होकर आशापूर्णा मॉल, जलजोग चौराहा और जैन ट्रेवल्स मार्ग से होते हुए पुनः SBI परिसर में समाप्त हुई। इस रैली को SBI Staff Association (Jaipur Circle) के महासचिव भवानीसिंह सोलंकी और UFBU के प्रतिनिधि राजेश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी।

‘5 Day Banking’ की मांग बना विवाद का मुख्य कारण
Indian bank unions protest : फोरम से जुड़े देवेंद्र धारू और श्रवण सोलंकी ने बताया कि 8 मार्च 2024 को Indian Banks’ Association (IBA) और बैंक यूनियनों के बीच 5 Day Week Banking System को लेकर सहमति बन चुकी है। इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा इस समझौते को अभी तक अंतिम मंजूरी नहीं दी गई है। इसी वादाखिलाफी के विरोध में यह आंदोलन तेज हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि जब अन्य सरकारी विभागों में पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू है, तो बैंकिंग सेक्टर में इसे लागू करने में देरी क्यों की जा रही है।
दिल्ली में हुई वार्ता भी रही बेनतीजा
हनुमान विश्नोई ने जानकारी दी कि गुरुवार को Chief Labour Commissioner की मौजूदगी में यूनियनों के साथ सुलह वार्ता हुई थी, लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका। शुक्रवार को एक और दौर की बातचीत हुई, लेकिन उसमें भी मांगों पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय अंतिम रूप से ले लिया।
सैकड़ों बैंककर्मियों ने लिया भाग
इस प्रदर्शन और रैली में संयोजक राजन गहलोत, गौतम सोलंकी, नेमीचंद गहलोत, नरपत गहलोत, मुकेश भाटी, सचिनसिंह, प्रवीण भाटी, खेतसिंह, राजेश परिहार, ओंकार टाक, विजेंद्र, प्रमीला चौधरी, किरण, कोमल कच्छवाह, सपना सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
