
Shree Jee Public School : श्री जी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 12 नवम्बर को सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का समापन समारोह बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। सप्ताह के अंतिम दिन विद्यालय प्रांगण में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ भाग लिया।
लेवल 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के बीच 400 मीटर, 800 मीटर दौड़, हर्डल रेस, जम्प रेस, सेक रेस, रिंग रेस, कॉन बैलेंस रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कक्षा 1 व 2 वर्ग की रिंग रेस में पूर्वी खिंची, नायशा वरानिया, प्रत्यूष श्रीमाली और नव्या दवे प्रथम रहे, जबकि कॉन बैलेंस रेस में रक्षित शर्मा, तेजस्वी चौधरी, पार्थ माली और निर्वी शर्मा विजेता बने। कक्षा 3 से 5 वर्ग की सेक रेस में सारांश कपूर, आराध्या पाटिल, कुनाल सिंह सोलंकी और ध्रुवी श्रीमाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की 200 मीटर रेस में आरोषी कुंवर, विशाखा गहलोत, तानिया चौरसिया और नव्या पालीवाल, तथा 800 मीटर रेस में यशवर्धन गायरी, युवराज सिंह कितावत, हितेश कुमार नागदा, दीक्षिता मेघवाल और त्रिशा पालीवाल विजेता रहे।
कला, संगीत और अभिव्यक्ति का संगम
कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें समूह नृत्य, समूह गीत, फेस पेंटिंग, एकल गीत, मेहंदी मेकिंग, क्ले आर्ट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और पॉट पेंटिंग जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में अपूर्वा श्रीमाली, तोषिका नागर, हार्दिक सेन, चिरायु शर्मा, जिज्ञासा शर्मा, पूर्णिमा लौहार, दीया कुमावत और प्रियंका दवे प्रथम रहे। कक्षा 6 से 8 की मेहंदी प्रतियोगिता में हर्षिता लौहार, भाविका टेलर, जिनाली प्रजापत और नव्याशेखर माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में जैन्सी सोनी, सनाया सनाढ्य और समर माली विजेता बने। एकल गान प्रतियोगिता में मधुर सोमानी, दीक्षित मेघवाल और व्योम सनाढ्य ने अपनी मधुर आवाज से सबका मन मोह लिया। कक्षा 9 से 12 वर्ग की बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में दिव्यांशी पुरोहित, युवराज वसीटा, गजल वसीटा और महिमा माली प्रथम रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में ईशा सोनी, वैष्णवी चौहान, सृष्टि जोशी, रीति सावोत, नवनिधि सिंह, विजयलक्ष्मी मीणा, मेधावी सिंयाल और पलक स्वर्णकार ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं निर्णायकगण के रूप में प्रेम जोशी, कमलेश भंडारी, गोपेश चन्द्र लोढ़ा, नवनीत समदानी, वैभव सोनी, मूलसिंह राजपुरोहित, फाल्गुन पुरोहित, चन्द्रकला शर्मा, भावना महात्मा, पुष्पलता लोढ़ा, माया श्रीमाली, चेतना जोशी, सविता कुंवर, स्नेहा कछवाहा, सुनिता पालीवाल, टीना नागर और प्रियंका सनाढ्य उपस्थित रहे। निर्णायकों ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके उत्साह की सराहना की।

सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह बना यादगार
सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के सफल आयोजन में मनीष व्यास, धनीष दीक्षित, जुगल किशोर माली, टीकम सिंह सोलंकी, दिनेश सिंह चौहान, सुरेश कुमार दगदी, सुभाष जोशी, गजेन्द्र वर्मा, हितेश पालीवाल, सुनील चौधरी, अमित आसवानी, सुनील श्रीमाली, योगिता नागर, हर्षिता राव और दुर्गा श्रीमाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत ने सभी निर्णायकगण, अतिथियों एवं सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। पूरे सप्ताह विद्यालय परिसर में उल्लास, उत्साह और प्रतिभा की अनूठी छटा देखने को मिली।
