
Shreyas Iyer T20 comeback : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ और मौजूदा वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की लगभग 25 महीने बाद T-20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हो गई है। अय्यर को यह मौका चोटिल तिलक वर्मा के Replacement के तौर पर दिया गया है।
शुक्रवार को BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी T-20 Series के लिए Replacement खिलाड़ियों की आधिकारिक घोषणा की। इसी सूची में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल किया गया, जिससे उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Ravi Bishnoi को भी मिला मौका, Sundar हुए बाहर
Shreyas Iyer replacement for Tilak Varma : श्रेयस अय्यर के अलावा रवि बिश्नोई को भी T-20 टीम में शामिल किया गया है। बिश्नोई को Washington Sundar की जगह मौका दिया गया है, जो चोट के कारण पूरी T-20 Series से बाहर हो गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T-20 Series खेली जानी है, जिसे आगामी T-20 World Cup की तैयारियों के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा।
शुरुआती 3 मुकाबले ही खेलेंगे श्रेयस अय्यर
BCCI T20 squad announcement : BCCI द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, श्रेयस अय्यर को केवल शुरुआती तीन T-20 मुकाबलों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, अय्यर पिछले साल 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की थी। इसके बाद अब उनका T-20 टीम में चयन किया गया है।

2023 में खेला था आखिरी T-20 मैच
India T20 team vs New Zealand 2026 : श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी T-20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने 37 गेंदों पर 53 रन की तेज़ और प्रभावशाली पारी खेली थी। भारत ने वह मैच 6 विकेट से जीत लिया था। अब तक अपने T-20 International Career में अय्यर ने 51 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 8 अर्धशतकों की मदद से 1104 रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाज़ी में consistency और middle-order को संभालने की क्षमता हमेशा टीम की ताकत रही है।
IPL 2025 में शानदार फॉर्म में दिखे थे अय्यर
India T20 squad latest news : श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 175.07 के Strike Rate से 604 रन बनाए और अपनी कप्तानी में Punjab Kings को फाइनल तक पहुंचाया था। IPL में दिखाई गई यही फॉर्म अब उन्हें दोबारा T-20 Team India में लेकर आई है।
Washington Sundar की चोट बनी बाहर होने की वजह
Washington Sundar को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान Bowling करते समय निचली पसलियों के पास दर्द महसूस हुआ था। यह मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के BCA Stadium में खेला गया था।
BCCI के अनुसार, स्कैन और विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह के बाद Sundar के Side Strain की पुष्टि हुई है। फिलहाल उन्हें कुछ दिनों के Complete Rest की सलाह दी गई है। इसके बाद वह आगे के इलाज और Rehabilitation के लिए Bengaluru स्थित BCCI Centre of Excellence में रिपोर्ट करेंगे।
पहले वनडे में Washington Sundar ने नाबाद 7 रन बनाए थे और KL Rahul के साथ मिलकर 16 गेंदों में 27 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की थी।
भारत की अपडेटेड T-20 टीम (vs New Zealand)
- Suryakumar Yadav (Captain)
- Abhishek Sharma
- Sanju Samson (Wicketkeeper)
- Shreyas Iyer (पहले 3 T-20 के लिए)
- Hardik Pandya
- Shivam Dube
- Axar Patel (Vice-Captain)
- Rinku Singh
- Jasprit Bumrah
- Harshit Rana
- Arshdeep Singh
- Kuldeep Yadav
- Varun Chakravarthy
- Ishan Kishan (Wicketkeeper)
- Ravi Bishnoi
