01 141 https://jaivardhannews.com/state-level-sanitation-team-saw-the-cleanliness-conditions-of-the-villages-of-gajpur-panchayat/

राजसमंद। राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने गजपुर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न संचालित गतिविधियों एवं निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। गांवों में व्यक्तिगत शौचालयों का भी निरीक्षण कर लोगों को इसका नियमित उपयोग का आह्वान किया।
इसके बाद टीम ने गांव की सफाई व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। गांव में कई जगह सडक़ पर बेतरतीब नालियों का पानी बहता भी मिला। भील बस्तियों में आज भी लोग खुले में ही शौच जा रहे हैं। हालांकि टीम ने गजपुर में साफ सफाई की सराहना की।

कुंभलगढ़ विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, राज्य स्तरी स्वच्छता टीम की राखी पालीवाल, जिला समन्वयक नानालाल सालवी, ब्लॉक समन्वयक नरेश कुमार जोशी ने गजपुर बस स्टैंड निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया जहां शौचालय में सफाई व्यवस्था सही पाई गई। बीडीओ नवलाराम चौधरी ने गांव में लोगों के घरों में जाकर शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से घर का कचरा कचरे पात्र में डालने की अपील की एवं शौचालय का नियमित उपयोग करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान बीडीओ नवलाराम चौधरी ने कहा कि गजपुर बस स्टैंड से लेकर गांव के मुख्य पुलिया तक नाली निर्माण प्रस्ताव ले रखा है। इसका कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी कैलाशदास कामड़, सरपंच किशनलाल भील, उपसरपंच खुमसिंह बल्ला सहित पंचायत कार्मिक मौजूद थे।

02 42 https://jaivardhannews.com/state-level-sanitation-team-saw-the-cleanliness-conditions-of-the-villages-of-gajpur-panchayat/