
Subhash Public School : राजसमंद शहर के धोइंदा स्थित सुभाष पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक FEAST OF THE SPS STARS FUN WEEK छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों के लिए भी उत्साह, उमंग और सहभागिता का अनूठा मंच बनकर उभरा। बच्चों की धमाल, मस्ती, खेलकूद, मनोरंजन और पारिवारिक सहभागिता से सजे इस कार्यक्रम ने स्कूल परिसर को जीवंत कर दिया। फन वीक के पांचवे दिन अभिभावक प्रतियोगिता में बच्चों के माता- पिता ने गजब का जोश दिखाया। रोचक गतिविधियों के माध्यम से न केवल प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, बल्कि आपसी सहयोग और आनंद का भी सुंदर समावेश रहा। कबड्डी और बैडमिंटन जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं भी हुई, तो सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी नन्हें मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। फन वीक में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का संदेश भी झलका। FEAST OF THE SPS STARS – FUN WEEK ने स्कूल और अभिभावकों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल प्रस्तुत की।

Fun Week Celebration : सुभाष पब्लिक स्कूल में फन वीक की शुरुआत 16 जनवरी से हुई और पहले दिन पॉयम, स्टोरी और डिबेट प्रतियोगताएं हुई, जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन यानि 17 जनवरी को एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य अमृतलाल कुमावत तथा विशिष्ट अतिथि ज्योत्सना पोखरना, कुमावत समाज रूणपछोर चौकी महामंत्री सुदंर कुमावत, चौकी सचिव मोहन कुमावत, गणेश कुमावत, रघु कुमावत थे। सरस्वती मां के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करने के बाद छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतियां प्रस्तुतियां दी, जिसे देख अभिभावक भी चकित रह गए।
नृत्य प्रतियोगिता में कौन रहे अव्वल, देखिए
Rajsamand News : एकल नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से यूकेजी स्तर तक प्रथम धीमही खत्री, द्वितीय यशवी व तृतीय हृदयांशी, कक्षा पहली से दूसरी स्तर तक प्रथम आरोही गायरी, द्वितीय हर्षाली टाक व तृतीय प्रतिष्ठा कक्षा तीसरी से पांचवी स्तर तक प्रथम श्रष्टि पालीवाल व द्वितीय काव्या आडवाणी व तृतीय परी चौहान, कक्षा छठी से आठवीं स्तर तक प्रथम माही हिंगड़ छात्रा वर्ग में व छात्र वर्ग में मधुर पालीवाल, कक्षा 9 से 10 तक प्रथम नव्या सेन, ग्यारहवीं में प्रथम रुचिता पालीवाल व दिशा रॉय द्वितीय रहे। इसी प्रकार एकल नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से यूकेजी प्रथम धीमही एंड ग्रुप, कक्षा पहली से दूसरी प्रथम प्रतिष्ठा एंड ग्रुप, द्वितीय योगीराज एंड ग्रुप, तीसरी से पांचवी स्तर तक प्रथम मोनिका एंड ग्रुप, कक्षा छठी से आठवीं स्तर तक प्रथम नारायण एंड ग्रुप व द्वितीय कोमल एंड ग्रुप व तृतीय गुंजन एंड ग्रुप, कक्षा 9 से 10 तक प्रथम संयोगिता राठौड़ एंड ग्रुप व द्वितीय प्रियांशी एंड ग्रुप, कक्षा 11वीं स्तर में प्रथम कोमल एंड ग्रुप, द्वितीय दिया एंड ग्रुप व लविश एंड ग्रुप रहे।

बैडमिंटन, कबड्डी व क्रिकेट छात्रों ने दिखाया दमखम
Sports Week : सुभाष पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फन वीक खेल सप्ताह के चौथे दिन कबड्डी, बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपली आचार्यान प्रशासक मनोहरलाल कीर तथा विशिष्ट अतिथि मांगीलाल भदानिया थे। बेडमिंटन प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग जूनियर में प्रथम खुशबू, द्वितीय प्रतिभाराज व तृतीय राधिका रहे इसी प्रकार छात्र वर्ग जूनियर में प्रथम सोम्यराज, द्वितीय राकेश व तृतीय शिवम रहे।

कक्षा 11वीं छात्रा वर्ग सीनियर वर्ग में प्रथम दीपू कुमावत, द्वितीय ईशा व तृतीय रूचिता व छात्र वर्ग में प्रथम जिगर पालीवाल, द्वितीय अरविन्द व तृतीय निखिल व प्रियांशु रहे। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा जूनियर वर्ग में प्रथम कक्षा 9 वीं हिंदी माध्यम, द्वितीय कक्षा नौवीं अंग्रेजी माध्यम, छात्र वर्ग में प्रथम नौवीं हिंदी माध्यम व द्वितीय नवी कक्षा अंग्रेजी माध्यम रही | सीनियर छात्र में कक्षा 11वीं विज्ञान वर्ग अंग्रेजी माध्यम व द्वितीय ग्यारहवीं वाणिज्य वर्ग व कृषि विज्ञान वर्ग रहे। सीनियर छात्राओं में प्रथम 11वीं विज्ञान वर्ग हिंदी माध्यम व द्वितीय 11 वीं कला अंग्रेजी माध्यम रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता छात्र जूनियर वर्ग में प्रथम कक्षा 9वीं ब अंग्रेजी माध्यम व द्वितीय 9वीं अ अंग्रेजी माध्यम रही। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम 11 वीं विज्ञान वर्ग और द्वितीय 11 वीं कला हिंदी माध्यम रही।

पांचवें दिन अभिभावकों की गजब धमाल मस्ती
खेल सप्ताह के पांचवें दिन अभिभावक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र छात्राओं के माता पिता ने भी बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मीलाल थे, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रकाश एवं नरेश थे। महिलाओं के लिए ग्लास से पिरामिड बनाओ प्रतियोगिता हुई, जिसमें नीतू प्रथम, भविता द्वितीय एवं अनिता कंवर तृतीय रहे। बैलेंस द केप प्रतियोगिता में में माधु कंवर प्रथम, कविता द्वितीय एवं अनिता कंवर तृतीय रहे। इसी तरही बलून ग्लास प्रतियोगिता में राधा प्रथम, मोनिका द्वितीय व बबली तृतीय रहे। इसी तरह पुरुष वर्ग के लिए स्टेक एंड रन प्रतियोगिता में राहुल सेन प्रथम, नरेंद्र द्वितीय एवं दिनेश तृतीय रहे। बैलेंस में राहुल सेन प्रथम, महावीर द्वितीय एवं माहनलाल तृतीय रहे। बैग पैकिंग प्रतियोगिता में राहुल सेन प्रथम, जगदीश द्वितीय और रमेश तृतीय रहे।



