
Thief accused arrested : सूने मकान के ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी व जेवर चोरी के मामले में जांच करते हुए खमनोर थाना पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू की, तो चोरी की 6 वारदातों का खुलासा हो सकता है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग दबिश दी जा रही है।
IPS Manish Tripathi : राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि खमनोर निवासी मांगीलाल पुत्र लालू माली ने खमनोर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 6 फरवरी 2025 को मोलेला में स्कूल के पीछे स्थित मकान के अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़ चोरी कर ली। इस पर खमनोर थाना प्रभारी शैतानसिंंह नाथावत के नेतृत्व में एएसआई माधुसिह, हैड कांस्टेबल शम्भूप्रतापसिंह, कांस्टेबल बुधराम, ओमप्रकाश, राहुल, चोखाराम, रोहिताश, जयलाल, हुकमसिह की टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों के बारे में गहन पूछताछ की गई।
Khamnor Police Station : साथ ही तकनीकी आधारों से भी तहकीकात की गई, जिसमें साइबर सेल के पुलिसकर्मियों की मदद ली गई। इस तरह संदिग्ध गतिविधि पर उदयपुर जिले में बेकरिया थाना क्षेत्र के उखलियात निवासी 20 वर्षीय रमेश पुत्र भुवनाराम गमेती से पूछताछ की गई, तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने सख्ती बरती, तो आरोपी टूट गया और मोलेला में मांगीलाल माली के घर चोरी करना कबूल कर लिया। घर से नकद राशि, जेवर एवं मोटरसाइकिल चुराना कबूल कर लिया। साथ ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी गहन पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसपी महेंद्र पारीक व नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल की भी तगड़ी मॉनिटिरंग रही।

चोरी की वारदात का अजब तरीका
Rajsamand Police : खमनोर थाना प्रभारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि आरोपी रमेश गमेती से प्रारंभिक पूछताछ में ही आधा दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी अन्य साथियों के साथ दिन में रैकी करते और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते। फिर इन्हीं पैसो से शराब पार्टी और मौज मस्ती करते। खास बात यह है कि जिस क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते, उस क्षेत्र में आरोपी मोबाइल चालू नहीं रखते, ताकि कोई भी उन्हें ट्रेस न कर सकें। वारदात अंजाम देकर वापस लौटने के बाद मोबाइल चालू करते। साथ ही जिस जगह चोरी की वारदात को अंजाम देते, वहां आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का विशेष ख्याल रखते और घटना स्थल से तो कैमरे को मोड़ देते या डीवीआर ही चुरा ले जाते। इस कारण अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
Rajsamand News : 6 वारदातों का खुलासा
- परावल में शराब के ठेके का ताला तोड शराब के कर्टन चोरी।
- उदावतों की भागल (मोलेला) में किराणा की दुकान से परचूनी सामान चोरी।
- मोलेला में सूने मकान का ताला तोड़ जेवर, नकदी व बाइक चुराना।
- मलीदा रोड, सेमा में किराणा दुकान के ताले तोड़ नकद राशि व किराणा सामान चोरी
- सेमा का गुडा में सुने मकान के ताले तोड़ नकद राशि व जेवर चोरी
- उसरवास में सुने मकान का ताला तोड़ नकबजनी की वारदात।