04 5 https://jaivardhannews.com/to-save-the-cow-dynasty-from-lumpi-make-ayurvedic-laddus-will-distribute-it-free-of-cost-in-village-dhani/

जिले में वर्तमान में फैल रही लंपी बीमारी से गायों को बचाने के लिए विभिन्न संगठन और आमजन जनसहयोग कर आयुर्वेदिक लड्‌डू बनाकर गायों को खिला रहे है। लंपी बीमारी से अब तक जिले में कई गायों का मौत हो चुकी है। भारत गुरुकुल सेवा संस्थान मुंडोल की तरफ से लंपी बीमारी को देखते हुए राजनगर सब्जी मंडी में आयुर्वेदिक लड्डू बनाए गए जो विभिन्न गांवो में निशुल्क वितरण किए जाएंगे। संस्थान के अध्यक्ष सुनील पालीवाल ने आंवला, हल्दी, नामे, दालचीनी, तुलसी पत्ता, नीम गिलोय, काली मिर्च, लोंग, गुड़ से लड्डू बनाए जा रहे है। यह लड्डू गायों को खिलाएंगे।

इससे पूर्व भी संस्थान द्वारा मुंडोल, डिप्टी मादड़ी, फरार आदि गांवो में लड्‌डू वितरण कर चुके है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बाहरठ, समाजसेवी महेन्द्र कोठारी, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नर्बदा शंकर पालीवाल, जिला मंत्री प्रदीप खत्री, हिन्दू जागरण मंच के भरत पालीवाल, अनिल खंडेलवाल, एडवोकेट ललित साहू, गिर्राज श्रीमाली, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव, राजसमन्द पंचायत समिति के उपप्रधान सुरेश कुमावत, खुशकमल कुमावत, संजय प्रजापत सहित सोसायटी के सदस्यों ने आयुर्वेदिक लड्डू बनाए।