
Udaipur jeep accident : उदयपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 27 यात्रियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे कोटड़ा थाना क्षेत्र के डिंगावरी गांव के पास हुआ।
Udaipur road accident today : प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीप बिलवन गांव से कोटड़ा की ओर जा रही थी। पहाड़ी रास्ते पर चढ़ाई के दौरान अचानक जीप के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने वाहन को संभालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन ओवरलोड होने के कारण जीप पर नियंत्रण नहीं रखा जा सका। नतीजतन, जीप सड़क से फिसलकर लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर कोटड़ा थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कोटड़ा अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से 7 की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कोटड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
इस दुर्घटना में कालू (25) पुत्र नरसा गरासिया, रेशमी (35) पत्नी वख्ता गरासिया और सुरेश (8) पुत्र रोशन गरासिया की जान चली गई।
ये लोग हुए घायल
Kotda jeep accident : घायलों में कालू (26) पुत्र नाना गमार, बदी (16) पत्नी पिका गरासिया, शकु (25) पत्नी फेगो गमार, उदा (25) पुत्र धुलाराम गरासिया, सोवन (30) पुत्र वीरमा गरासिया, पिंटू (13) पुत्र मोगा गमार, सीता (18) पत्नी वेहता, लाला (35) पुत्र नाथाराम गरासिया, लुकिया (45) पुत्र वीरमा गरासिया, केसा (32) पुत्र अणदा गरासिया, सुंदर (13) पुत्र गोरका गरासिया, पेमा (30) पुत्र अणदा, अनिल (2) पुत्र शंभु, मेवा (30) पत्नी पेमा, रोशन (10) पुत्र मोहा, मोदनी (30) पत्नी गोवा और रेखा (26) पत्नी रोशन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अधिकांश घायल और मृतक मांडवा थाना क्षेत्र के मालदर गांव के निवासी हैं।

कोटड़ा क्षेत्र में ओवरलोड जीप बन रही हैं हादसों की वजह
Overloaded jeep accident : कोटड़ा राजस्थान का आदिवासी और दुर्गम इलाका है, जहां परिवहन की सुविधाएं सीमित हैं। इसी कारण यहां 120 से अधिक जीपें संचालित होती हैं, जो अक्सर क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलती हैं। इस हादसे में शामिल जीप भी तय क्षमता से कहीं ज्यादा, कुल 27 यात्रियों को लेकर जा रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई न होने के कारण ऐसे हादसे बार-बार सामने आ रहे हैं। Jeep fell into gorge Rajasthan
