
Udaipur royal wedding : झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर हाई-प्रोफाइल मेहमानों की मेजबानी कर रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शुक्रवार शाम शहर पहुंच रहे हैं। वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यहां होने वाली एक भव्य रॉयल वेडिंग में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल होंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस वेडिंग सेलिब्रेशन (21-23 नवंबर) के दौरान ट्रंप जूनियर पिछोला झील के किनारे स्थित शानदार The Leela Palace Udaipur के Maharaja Suite में ठहरेंगे, जिसका किराया करीब ₹10 लाख प्रति दिन है। शादी के लिए होटल के 82 कमरों और तीन लग्जरी सुइट्स को पूरी तरह बुक कर लिया गया है। आम मेहमानों की एंट्री शादी तक प्रतिबंधित रहेगी।
₹10 लाख प्रतिदिन वाला ‘Maharaja Suite’
Nethra Mantena wedding : ट्रंप जूनियर जिस “Maharaja Suite” में ठहरेंगे, वह उदयपुर ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शानदार सुइट्स में से एक माना जाता है।
इसका आकार 3585 sq ft है और इसमें—
- मास्टर बेडरूम
- वॉक-इन वार्डरोब
- प्राइवेट स्टडी रूम
- आलीशान लिविंग रूम
- प्राइवेट डाइनिंग एरिया
- किंग साइज़ Jacuzzi
- प्राइवेट Spa
- Exclusive Swimming Pool
जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। सुइट की दीवारों पर गोल्डन आर्टवर्क तथा बेडरूम और किचन में सिल्वर वर्क इसे राजसी भव्यता देता है। सुइट की खिड़कियों से Lake Pichola का पैनोरमिक व्यू दिखता है, जो विदेशी मेहमानों के बीच इसे खास पसंद बनाता है। मेहमानों को Breakfast से Dinner तक इंटरनेशनल मेन्यू परोसा जाएगा।

सुरक्षा के लिए सीक्रेट सर्विस तैनात, स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया
Vamsi Gadiraju wedding Udaipur : उच्च-स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होटल में अमेरिकी Secret Service Agents और राजस्थान पुलिस के जवान तैनात हैं।
सुरक्षा कारणों से—
- होटल में Special Entry Corridor बनाया गया है।
- होटल की रेगुलर गाड़ियों की जगह हाई-एंड Mercedes और Luxury Vehicles उपयोग में लाई जा रही हैं।
- होटल परिसर में ड्रोन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
इसके अलावा, होटल के स्टाफ को भी विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल और NDA (Non-Disclosure Agreement) का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
जगमंदिर में होगी रॉयल वेडिंग
Ramaraju Mantena daughter wedding : 23 नवंबर को पिछोला झील के बीच स्थित Jagmandir Island Palace में अमेरिकी अरबपति Rama Raju Mantena की बेटी Netra Mantena और Vamsi Gadiraju की शादी होगी। यह शादी उदयपुर की अब तक की सबसे हाई-प्रोफाइल और लग्जरी शादी में गिनी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, शादी में बॉलीवुड से कई बड़े सितारों के पहुंचने की संभावना है—
- ऋतिक रोशन
- रणवीर सिंह
- शाहिद कपूर
- माधुरी दीक्षित
- कृति सेनन
- जैकलीन फर्नांडीज़
- वाणी कपूर
- जान्हवी कपूर
- करण जौहर
इसके अलावा, कई विदेशी मेहमान, बिजनेसमैन और अरबपति परिवार भी शामिल होंगे।
Leela Palace पहले भी रही है ग्लोबल सेलिब्रिटीज की पहली पसंद
Udaipur celebrity wedding : The Leela Palace Udaipur को 2019 में Travel + Leisure Magazine ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटलों में शामिल किया था।
यहां पहले भी कई ग्लोबल हस्तियां रुक चुकी हैं, जैसे—
- सलमान खान
- कैटरीना कैफ
- गौतम अडाणी
- कई विदेशी रॉयल फैमिली और अरबपति गेस्ट
नेत्रा मंटेना व वामसी गडिराजू की रॉयल वेडिंग
डबोक एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी ने रूट मैप लॉक कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शाम 5:15 बजे उदयपुर पहुंचेंगे, जहाँ से वे सीधे होटल में चेक-इन करेंगे। रात 8 बजे वे Zenana Mahal में आयोजित संगीत समारोह में शामिल होंगे। शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पर्यटकों के लिए कई रूट अस्थायी रूप से डायवर्ट किए जा रहे हैं। अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एजिजाबेथ) और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू की भव्य रॉयल वेडिंग उदयपुर में शुरू हो गई है। शुक्रवार सुबह से ही विदेशी मेहमानों, हाइ-प्रोफाइल बिजनेस फैमिली और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का उदयपुर पहुंचना जारी है, जिससे शहर में शाही वातावरण देखने को मिल रहा है। उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध पिछोला झील के बीच स्थित जगमंदिर आइसलैंड पैलेस में 23 नवंबर को इस ग्रैंड वेडिंग का मुख्य समारोह संपन्न होगा। वहीं शादी के सभी प्रमुख कार्यक्रम 21 से 24 नवंबर तक चलेंगे, जिनमें भारत की शाही परंपरा और आधुनिक ग्लैमर का संगम देखने को मिलेगा।
ताज लेक पैलेस में हल्दी, सिटी पैलेस में स्टार-स्टडेड परफॉर्मेंस
शुक्रवार को दूल्हा-दुल्हन की हल्दी रस्म उदयपुर के प्रतिष्ठित ताज लेक पैलेस में आयोजित की गई। इसके बाद शाम को सिटी पैलेस में बॉलीवुड सेलेब्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस होने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों के अनुसार, वेडिंग फंक्शन्स में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करने वाले हैं, जिनमें टॉप एक्टर्स और डांसर्स के नाम शामिल हैं।
