राजसमंद। राजस्थान रोडवेज की बसें देलवाड़ा कस्बे में नहीं आ कर सीधी बाईपास से निकलने पर ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व में दो बार आंदोलन भी किया लेकिन ड्राइवर व कंडक्टर की मनमानी से हालत अभी तक नहीं सुधर पाई है। बुधवार दिन को चेतक बस स्टैंड से उदयपुर से देलवाड़ा आने वाली महिलाओं, बालिकाओं को ना तो बुकिंग वाला टिकट देता है ना बस वाले चालक परिचालक गाड़ी में बिठाते हैं
। बस देलवाड़ा नहीं जाएगी यह बहाना लेकर यह सीधे बाईपास से निकल जाते हैं और देलवाड़ा की सवारियों को काफी समय तक उदयपुर से देलवाड़ा आने की बस नहीं मिलती। जब बालिकाओं ने अपने पिता को फोन किया कि यह बस हमें देलवाड़ा लेकर नहीं आ रही है। इस पर ग्रामीण उपसरपंच प्रदीप पालीवाल व वार्डपंच प्रभुदास, अर्पितराज सोलंकी, पूर्व सरपंच रतनसिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष संपतलाल पालीवाल, दीपक चौहान, सुनील खेतपालिया, पूर्व उपसरपंच युगल किशोर सोनी सहित कई ग्रामीण बाईपास पहुंचे।
बसों को रुकवाकर उन्हें पुलिस थाने लाए वहां पर थानाधिकारी उदय लाल ने चालक परिचालक को सख्त हिदायत देकर देलवाड़ा के सवारियों को नियमित बस से लाकर बस स्टैंड पर ही उतारने को कहा वरना भविष्य में ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। तब जाकर मामला शांत हुआ।