Dr. Bhanwarlal https://jaivardhannews.com/vision-of-new-district-collector-dr-bhanwarlal-for-rajsamand-district/

राजसमंद जिले में नए जिला कलक्टर के रूप में 8 जनवरी को ज्वाइन करने वाले डॉ. भंवरलाल की जयवर्द्धन न्यूज से खास बातचीत हुई। राजस्व महकमे के साथ पंचायतीराज, स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभागों में कार्य का कलक्टर डॉ. भंवरलाल को अनुभव है, जिसका फायदा भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर राजसमंद जिले को मिलेगा। एमबीबीएस डॉक्टर होने से आमजन को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने का शुरू से सपना रहा, जिसे भी वे अब जिला कलक्टर के रूप में कार्य करते हुए पूरे जिले में बेहतर करने की ख्वाहिश रखते हैं।

तबादला सूची जारी होने के बाद जयवर्द्धन न्यूज आईएएस डॉ. भंवरलाल से खास बातचीत की। इसमें डॉ. भंवरलाल बोले कि वे कलक्टर से पहले एक डॉक्टर है, इसलिए स्वास्थ्य की दृष्टि से जो भी बेहतर हो सकें, वह प्रयास उनकी खास प्राथमिकता रहेगी। आमजन को सुलभ चिकित्सा सुविधा मिले, रिक्त डॉक्टरों के पद भरने या आधुनिक मशीनों के साथ जो भी सुविधाएं विकसित करनी होगी, उसे भी प्राथिमकता से विकसित किया जाएगा। साथ ही दूसरी प्राथमिकता शिक्षा पर भी खास फोकस रखना है, जिसमें स्कूल- कॉलेजों में गिरते शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए हरसंभव कार्य करेंगे। इसके अलावा सभी विभागों से बेहतर समन्वय कर राजसमंद जिले का चहुंमुखी विकास करने और आमजन को बेहतर मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास रहेंगे। राजस्थान पर्यटन विभाग के निदेशक के रूप में कार्य करने का अनुभव होने से पर्यटन की दृष्टि से राजसमंद जिले का किस तरह से विकास किया जाए, उसका विजन और प्लान भी बेहतर तरीके से बनकर धरातल पर उतर सकेगा।

कलक्टर बोले- भौतिक रूप से समझ बनाएंगे प्लान

नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने जयवर्द्धन न्यूज को बताया कि ज्वाइन करने के बाद राजसमंद जिले को भौगोलिक, क्षेत्रीय, शहरी- ग्रामीण व प्रशासनिक दृष्टि से भौतिक रूप से समझने के बाद बेहतर प्लान तैयार किया जाएगा। फिर उसी अनुरूप राजसमंद जिले के लिए बेहतर कार्य करेंगे, ताकि आमजन को असुविधा न हो।

राजसमंद के नए जिला कलक्टर यह है बायोग्राफी

  • नाम : IAS डॉ. भंवरलाल
  • जन्म दिनांक : 02.09.1987
  • गृह जिला कर्णाटक
  • शैक्षिक योग्यता : बीएससी मेडिसीन M.B.B.S.
  • आईएएस ज्वाइनिंग 01 सितंबर 2014
  • अब तक 16वां पदस्थापन
  • प्रशासनिक अनुभव : राजस्व, पंचायतीराज विभाग, पर्यटन, शिक्षा विभाग
  • एमबीबीएस डॉक्टर का अतिरिक्त अनुभव कौशल

अब तक किन किन विभागों का अनुभव व कार्यकाल

क्र.सं. पद व विभाग का नामज्वाइनिंग
1जिला कलक्टर, राजसमंद
2जिला कलक्टर, सिरोही 17.01.2022
3राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, शिक्षा परिषद एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा11.08.2021
4संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर 17.09.2020
5संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी राजस्थान जयपुर 06.07.2019
6निदेशक, राजस्थान पर्यटन विभाग जयपुर 01.03.2019
7मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अलवर 31.01.2019
8मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बांसवाड़ा 07.05.2018
9उपखंड अधिकारी, बांसवाड़ा 30.12.2016
10उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ 02.11.2016
11सहायक सचिव दूर संचार विभाग, सूचना प्रोद्योगिकी व संचार मंत्रालय नई दिल्ली 01.08.2016
12प्रशिक्षणाधीन, एलबीएसएनएए, मसूरी (द्वितीय चरण)20.06.2016
13प्रशिक्षु सहायक कलक्टर, जोधपुर 25.06.2015
14प्रशिक्षणाधीन, एलबीएसएनएए, मसूर 01.09.2014