02 9 https://jaivardhannews.com/weather-alert-again-in-rajasthan-wind-will-blow-at-a-speed-of-40-there-is-a-possibility-of-lightning/

राजस्थान में बे मौसम बारिश से किसान अभी उभरे भी नहीं है और मौसम विभाग ने फिर से राजस्थान में बारिश-बोलो और तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 29 मार्च से बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की है।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बुधवार से नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इस नए सिस्टम का असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने फसल काटकर रखी है या कटी हुई फसल खुले में रखी है। उनके लिए आज और कल दो दिन का समय है। इससे वे अपनी फसलों को इस बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।

इन जिलों में येलो अलर्ट

इस सिस्टम के असर से 29 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, गंगानगर और जोधपुर के हिस्सों में बारिश, आंधी चलने और बिजली चमकने की भी आशंका है। 30 मार्च को इस सिस्टम का असर गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इसके अलावा कोटा संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में भी कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।

वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले दिनों से मौसम कई बार बदला। अब धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से 30 मार्च को अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने हवा के साथ औसत बारिश होने की संभावना जताई है।