कई दिनाें से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राज्य की गहलाेत सरकार में बदलाव का सवाल ही नहीं उठता। मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला मुख्यमंत्री करेंगे। मैं सरकार की प्रमुख बाॅडी में जरूर हूं, लेकिन मुख्यमंत्री का सलाहकार नहीं हूं।
गुरुवार काे अलवर में प्रशासन शहराें के संग अभियान की संभाग स्तरीय कार्यशाला के माैके पर उन्होंने यह बात कही। धारीवाल ने कहा कि जिन कॉलोनियों में अभी तक पट्टे नहीं मिले या जमीन का मुआवजा नहीं मिला है उन्हें जल्द ही सभी लोगों को पट्टे मिलेंगे। मुआवजे की राशि भी पूरी मिलेगी।
इधर, जयपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस बार अभियान में नवाचारों के साथ विभिन्न एक्ट व नए प्रावधानों का समावेश कर आमजन को राहत प्रदान करते हुए आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
धारा 69-ए जोडी गई है जो कि एक तरह से जादुई धारा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को आवासों के शहरी क्षेत्र में पट्टे जारी करने के अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने सभी नगर पालिकाओं व परिषदों केे सभापतियों से आग्रह किया कि वे जनसेवा के मिशन की तरह सभी लोगों के अधिकाधिक पट्टे जारी करें।