001 https://jaivardhannews.com/crime-dead-body-removed-from-crematorium/

Crime : अंधियारी रात में श्मशान में जाकर एक सिरफिरा युवक 40 दिन पहले दफनाए एक क्षति विक्षत शव को निकाल लेता है। फिर बाइक पर उस शव लेकर गांव के एक घर की रसोई में रख देता है। गैस सिलेंडर के पास शव रख तेल छिड़क कर आग लगा देता है, तभी पड़ोसी अज्ञात युवक को बाहर खड़े देता है, पड़ोसी कुछ समझता या कुछ बोलता, उससे पहले ही युवक बाइक लेकर फरार हो जाता है। इस शक पर पड़ोसी एकत्रित होते हैं, जिस घर से वह युवक भागता है, वह घर सूना था। आस पड़ोस के कई लोग एकत्र होकर घर पहुंचते हैं, तो रसोई में लाश व आग देख चौंक जाते हैं। ग्रामीण तत्काल आग पर काबू पाकर पुलिस को सूचना दे देते हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना किया और फिर गहन तहकीकात करते हुए उस सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की कहानी का खुलासा किया, तो हर कोई हैरान व चकित रह गया।

Rajasthan news : यह घटना है राजस्थान के जैसलमेर जिले में भणियाणा थाना क्षेत्र के एक गांव की। थाना प्रभारी देवाराम ने बताया कि 17 मई अल सुबह 5 बजे आरोपी लक्ष्ममणराम(22) पुत्र करनाराम सुथार शव रसोई में रखकर भाग खड़ा होता है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचती है, तो पता चलता कि है दूधली की ढाणी गांव में स्व. हेमसिंह के घर की रसोई में वह अज्ञात शव पड़ा होता है। आरोपी जसवंतपुरा (जैमला) पुलिस थाना साकडा का रहने वाला है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 मई शाम तक आरोपी आरोपी लक्ष्मणराम (22) पुत्र करनाराम सुथार को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि हेमसिंह का निधन हो चुका है और उसके परिवार में उसकी पत्नी व बेटी है, जिसका आरोपी के बीच कोई पुराना विवाद है। जिसको लेकर मौके का फायदा उठाया कि उस दिन पत्नी पीहर गई थी और बेटी पड़ोस में चाचा धनसिंह के घर सोई हुई थी। इस तरह सूने मकान को देखकर उसने श्मशान से शव निकाला और उसके घर की रसोई में रखकर तेल डालकर आग लगा दी। उसका इरादा था कि आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फट जाएगा, जिससे बड़ा फिस्फोट हो जाएगा, जिससे न तो शव की पहचान हो पाएगी और न ही लोग कुछ समझ पाएंगे, लेकिन 17 मई अल सुबह 7 बजे शव को रसोई में रखकर आग लगाने के बाद वह जैसे ही घर से बाहर निकला, तो पड़ोस में रहने वाले हेमसिंह के भाई धनसिंह ने उसे देख लिया, जिससे वह बाइक लेकर फरार हो गया और तत्काल आस पड़ोस के लोगों के पहुंचने से आग बुझ गई और कोई बड़ा हादसा या घटनाक्रम भी नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें : Pregnancy Tourism : गर्भवती बनने के लिए विदेशी महिलाएं इस गांव के हैंडसम युवाओं से संबंध बनाने आती है, गांव की रोचक कहानी

Jaisalmer News : आरोपी को पता था कि सूना है घर

Jaisalmer News : हेमसिंह का काफी समय पहले निधन हो चुका है। घटना के वक्त हेमसिंह की पत्नी पीहर गई थी। उसकी बेटी पड़ोस के घर में सोई थी। इसके बारे में आरोपी सिरफिरे युवक को पता था और इसी का फायदा उठाते हुए उसने इस घटना को अंजाम दिया, लेकिन पड़ोस के धनसिंह द्वारा उसे देखने से पूरी घटना का पटाक्षेप हो गया, वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

Crazy Young Man : 40 दिन पहले रेवंताराम का हुआ था निधन

Crazy Young Man : पुलिस जांच में पता चला कि सरदार सिंह की ढाणी गांव में रेवंताराम पुत्र सोनाराम मेघवाल का 40 दिन पहले निधन हो गया था। तब ग्रामीणों द्वारा उनके शव को भणियाणा के श्मशान में शव को दफना दिया था। उसके बार में भी आरोपी सिरफिरे युवक को पता था। इसलिए आरोपी लक्ष्मणराम सुथार रात को श्मशान घाट पर पहुंचा और रात में खोदकर शव को बाहर निकाल लिया। इसी के तहत शव रसोई में रखकर गैस सिलेंडर के पास आग लगा दी थी।

Rajasthan Police : बाइक पर लेकर आया था शव

Rajasthan Police : 16 व 17 मई की रात भणियाणा के श्मशान पहुंचा, जहां से शव को खोदकर बाहर निकाला। फिर आरोपी आरोपी लक्ष्मणराम सुथार ने अकेले ही शव को बाइक पर रखकर करीब 15 किलोमीटर दूर दिवगंत हेमसिंह के घर पहुंच गया था। सिरफिरे युवक द्वारा इस घटना को अंजाम देने से हर कोई हैरान व चकित है। फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।