
border 2 : हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार ‘Border’ का सीक्वल अब 29 साल बाद बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। Sunny Deol की बहुप्रतीक्षित मल्टी-स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म ‘Border 2’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म को लेकर अब मेकर्स ने बड़ा अपडेट दे दिया है। न सिर्फ फिल्म की कहानी को लेकर तस्वीर साफ हुई है, बल्कि Border 2 Teaser Date भी सामने आ चुकी है। देशभक्ति, जज्बा और जंग के जुनून से भरपूर इस फिल्म में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुई ऐतिहासिक लड़ाई को सिनेमाई अंदाज में दिखाया जाएगा। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि Border 2 का टीजर कब रिलीज होगा, फिल्म की कहानी क्या होगी और इसकी स्टार कास्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं।
29 साल बाद लौट रही है ‘Border’ की गूंज
Border 2 Teaser 2025 : साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की फिल्म ‘Border’ आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। “ये धरती मेरी मां है” जैसे डायलॉग्स और देशभक्ति से लबरेज सीन आज भी रोंगटे खड़े कर देते हैं। अब लगभग तीन दशक बाद उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए Border 2 लाई जा रही है। इस फिल्म को लेकर शुरुआती ऐलान से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है।
कब रिलीज होगा Border 2 का Teaser?
Sunny Deol Border 2 Teaser : लंबे समय से फैंस जिस सवाल का जवाब जानना चाहते थे, वह अब सामने आ गया है। T-Series की ओर से सोमवार को फिल्म के टीजर को लेकर आधिकारिक जानकारी शेयर की गई है। मेकर्स ने अपने X (Twitter) handle पर एक अनाउंसमेंट प्रोमो जारी करते हुए बताया कि16 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे Border 2 का पहला Teaser रिलीज किया जाएगा। टीजर की घोषणा के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि यह टीजर देशभक्ति, युद्ध के रोमांच और इमोशनल पलों से भरपूर होगा।
किस जंग पर आधारित होगी Border 2 की कहानी?
Border 2 Release Date Teaser : अनाउंसमेंट प्रोमो में यह भी खुलासा किया गया है कि Border 2 की कहानी 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग पर आधारित होगी। यह वही ऐतिहासिक युद्ध है, जो करीब 1655 घंटे तक चला था और जिसका अंत भारत की शानदार जीत के साथ हुआ। 3 दिसंबर 1971 से लेकर 16 दिसंबर 1971 तक भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सीमावर्ती इलाकों में भीषण लड़ाई चली थी। इस युद्ध में भारतीय सेना ने अद्भुत साहस और रणनीति का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पाकिस्तान को घुटनों पर आना पड़ा था। इसी ऐतिहासिक जीत की कहानी को बड़े पैमाने पर Border 2 में दिखाया जाएगा।

कौन कर रहा है Border 2 का निर्देशन और निर्माण?
Border 2 Trailer Viral Video : Border 2 का निर्देशन इस बार Anurag Singh कर रहे हैं, जो इससे पहले भी कई चर्चित फिल्में बना चुके हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता के तौर पर जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार जैसे बड़े नाम जुड़े हुए हैं।
प्रोडक्शन की जिम्मेदारी T-Series ने संभाली है, जिससे यह साफ है कि फिल्म का स्केल और प्रेजेंटेशन बेहद भव्य होने वाला है।
Border 2 की Star Cast
Border 2 India Pakistan War Movie : अगर बात करें Border 2 Cast की, तो यह फिल्म एक दमदार मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट है। इसमें अलग-अलग पीढ़ियों के सितारे एक साथ नजर आएंगे—
- Sunny Deol – दमदार लीड रोल में
- Varun Dhawan – एक अहम किरदार में
- Diljit Dosanjh – सेना के जांबाज अफसर के रूप में
- Ahan Shetty – यंग सोल्जर की भूमिका में
इस मजबूत स्टार कास्ट के साथ फिल्म से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
कब रिलीज होगी Border 2?
टीजर के बाद अब सबकी नजर फिल्म की रिलीज डेट पर टिकी है। मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि 👉 Border 2 को 23 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। देशभक्ति के माहौल और रिपब्लिक डे के आसपास रिलीज होने के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
फैंस में जबरदस्त क्रेज
टीजर रिलीज की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर #Border2, #SunnyDeol, और #Border2Teaser जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। फैंस का मानना है कि Border 2 एक बार फिर सिनेमाघरों में वही जोश, वही जुनून और वही देशभक्ति की आग लेकर आएगी, जिसने पहली फिल्म को इतिहास बना दिया था। अब बस इंतजार है 16 दिसंबर, दोपहर 1:30 बजे का, जब Border 2 Teaser रिलीज होकर जंग के मैदान की पहली झलक दिखाएगा।
