
जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद ACB की टीमें लगातार उन पर नजर रख रही थीं। मंगलवार सुबह से शुरू हुई इस छापेमारी में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। शुरुआती जांच में ही इंजीनियर के पास 50 से अधिक प्लॉट और 6.25 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य संपत्तियों का पता चला है।
Rajasthan News today : ACB ने पांच टीमों को किया तैनात
इस मामले में ACB ने पांच अलग-अलग टीमों को लगाया है। एक टीम JDA कार्यालय में जांच कर रही है, जबकि दूसरी टीम चाकसू नगर पालिका में विभिन्न संपत्तियों की जांच कर रही है। अधिकारी नकद राशि की गिनती के लिए कैश काउंटिंग मशीन का उपयोग कर रहे हैं। ACB का कहना है कि यह कार्रवाई अभी जारी है और आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
50 से अधिक प्लॉट और करोड़ों का निवेश
एसीबी की शुरुआती जांच में पता चला कि अभियंता अविनाश शर्मा ने जयपुर के विभिन्न पॉश इलाकों जैसे कि गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड के आसपास 50 से अधिक प्लॉट खरीद रखे हैं। इनमें से कई प्लॉट्स पर करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य भी कराए गए हैं।

ACB की जांच में यह भी सामने आया कि अविनाश शर्मा ने भ्रष्टाचार के जरिए गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को फायदा पहुंचाकर बेहद कम कीमतों पर यह जमीनें खरीदी थीं। इन संपत्तियों की वास्तविक कीमत भी करोड़ों में आंकी जा रही है।
ACB Action in Rajasthan : बैंक खातों में लाखों, म्यूचुअल फंड और महंगी गाड़ियां
जांच में अभियंता और उनके परिवार के सात बैंक खातों में 30 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा, उन्होंने म्यूचुअल फंड में 90 लाख रुपये का निवेश कर रखा है। शर्मा के पास 25 लाख रुपये की कीमत की लग्जरी गाड़ियां भी पाई गई हैं।
उनके परिवार की शिक्षा पर भी बड़ी रकम खर्च की गई है। उनकी बेटियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग और उच्च शिक्षा के लिए मणिपाल यूनिवर्सिटी और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में करीब 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
Government Engineer rajasthan : ACB ने आरोपी इंजीनियर के आवास पर नोट गिनने की मशीन मंगवाई
जांच के दौरान जब बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई तो ACB ने नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवाई। इंजीनियर अविनाश शर्मा के हिम्मत नगर स्थित घर पर सबसे पहले छापा मारा गया, जहां बड़ी मात्रा में नकदी और संपत्ति के दस्तावेज मिले।
पूर्व CMHO के घर पर भी ACB की सर्चिंग
ACB की टीम ने अविनाश शर्मा के रिश्तेदार, पूर्व CMHO डॉक्टर केसी शर्मा के मालवीय नगर स्थित सी-371 आवास पर भी छापा मारा है। जांच में इस कड़ी से भी बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होने की संभावना है।
ACB की टीम इन ठिकानों पर कर रही है सर्च
- मकान नंबर 157, हिम्मत नगर, गोपालपुरा मोड़, जयपुर
- JDA कार्यालय और विभिन्न जोन कार्यालय
- प्लॉट नंबर 10.21, कीर्ति सागर, बदरवास, जयपुर (श्री रघुराम ढाबा)
- प्लॉट नंबर 58, इनकम टैक्स कॉलोनी (प्रथम), जगतपुरा, जयपुर
- किंजल कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और नीलकंठ रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वास्तुश्री कॉलोनी, मांगियावास, जयपुर
- सी-371, प्रधान मार्ग, मालवीय नगर, जयपुर
- प्लॉट नंबर 75, राठी नगर, बदरवास, जयपुर
ACB की कार्रवाई अभी जारी
ACB के अधिकारियों का कहना है कि यह जांच अभी शुरुआती चरण में है और आने वाले दिनों में इससे भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कदम है और इससे कई अन्य भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खुलने की संभावना है।