
नाथद्वारा के मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर (MPMSC) में आयोजित एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एशियन रॉयल्स की टीम ने इंडियन रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर मैदान के पहले मैच का खिताब अपने नाम किया। प्राइज सेरेमनी में मिराज समूह के चेयरमैन मदन पालीवाल, रविन्द्र पुरोहित, विकास पुरोहित, प्रमोद पालीवाल, लक्ष्मण दिवान, मयंक पाठक, नितिन अमित, बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा, ईएमसील के रवि यादव, स्मार्ट स्टडी के निदेशक तिलकेश भाटिया, सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। मैन ऑफ द मैच और मैंन ऑफ दी सीरीज के चैक प्रदान किए।
Asian Stars vs Indian Royals : दर्शकों से भरा खचाखच
इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए उदयपुर, नाथद्वारा और राजसमंद से हजारों क्रिकेट प्रेमी उमड़े, साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए पर्यटकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्टेडियम में 30,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
140 रन का दिया टारगेट

इंडियन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। फाइनल मुकाबले की शुरुआत इंडियन रॉयल्स के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। टीम की ओर से संजय सिंह ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम को मज़बूती दी। इसके अलावा योगेश नागर (16 रन), विनीत सक्सेना (15 रन), मनन शर्मा (14 रन) और कप्तान फैज़ फ़ज़ल (11 रन) के अहम योगदान से इंडियन रॉयल्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए और एशियन स्टार्स के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा।
Miraj Cricket Stadium : 120 मीटर का तिरंगा बना आयोजन का आकर्षण
Miraj Cricket Stadium : मैच की मिड इनिंग्स ब्रेक के दौरान, दर्शकों के जोश और देशभक्ति की भावना देखने लायक थी। क्रिकेट प्रेमियों ने 120 मीटर लंबा भव्य तिरंगा लहराया, जिसने पूरे स्टेडियम में देशभक्ति का माहौल बना दिया और यह दृश्य पूरे आयोजन का सबसे खास आकर्षण रहा।
धुंआधार बल्लेबाजी कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
इसके बाद एशियन स्टार्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए अपनी बल्लेबाज़ी शुरू की। पूरे स्टेडियम में रोमांच अपने चरम पर था और दर्शकों की निगाहें इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले के नतीजे पर टिकी हुई थीं। अंतिम ओवर में एशियन स्टार्स ने धुंआधार बल्लेबाजी करते ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
Nathdwara Cricket news : एशियन स्टार्स की शानदार बल्लेबाजी

Nathdwara Cricket news : लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशियन स्टार्स की टीम ने दमदार शुरुआत की। अनुभवी बल्लेबाज ऋषि धवन ने 83 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। इसके अलावा राघव धवन (37 रन) और कश्यप प्रजापति (15 रन) ने भी अहम योगदान दिया। इन खिलाड़ियों की मजबूत साझेदारी की बदौलत एशियन स्टार्स ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीतकर एशियन लीजेंड्स लीग 2025 की चैंपियनशिप की सुनहरी ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं प्राइज सेरेमनी में दमदार स्ट्राइकर ऑफ दी मैच ईश्वर पांडे, प्लेयर ऑफ दी मैच ऋषि धवन, बेस्ट प्लेयर ऑफ दी सीरीज ट्रॉफी मेहरान खान को दी। अतिथियों ने विजेता टीम एशियन स्टार्स के कप्तान मेहरान खान को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।