
Congress Holi Ceremony : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के सानिध्य में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व मंत्री डॉ लक्ष्मणसिंह रावत, जिला प्रभारी चेतन डूडी, लोकसभा प्रत्याशी डॉ दामोदर गुर्जर, पीसीसी सदस्य देवकीनन्दन गुर्जर, राकेश लाठा, श्याम सुंदर शर्मा, प्रवीण जैन, यशवंतसिंह, बद्रीलाल जाट, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पीसीसी सचिव योगेन्द्रसिंह परमार, सभापति अशोक टांक, प्रधान आदित्यप्रतापसिंह चौहान थे। जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने की।
शुरूआत में जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का वृंदावनी टोपी एकलाई एवं प्रभु श्रीनाथजी की छवि भेटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पोपा बाई का राज चल रहा है, ना विधायक की चलती है न मंत्री और न ही मुख्यमंत्री की। यहां मुख्यमंत्री सिर्फ हेलीकॉप्टर में गुम रहे है, प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है और जब जब कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ठाना है प्रदेश राजनीति को बदल दिया है। प्रदेश में पर्ची सरकार हर मुद्दे पर फेल हो रही है, प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है, 15 महीने में सिर्फ घोषणा देखी न कोई विजन था न कोई आगे कि नीति इनके डबल इंजन में कोई दम नहीं है। कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए डोटासरा ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के हर दुख दर्द में खड़ा रह कर उसकी हर लड़ाई को लडऩा है।
Rajsamand News Today : कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर चुनाव में पार्टी को विजयी दिलानी होगी

Rajsamand News Today : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि आज देश में बहुत बड़ी चुनौती खड़ी है और उस चुनौती का सामना करने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर आने वाले चुनावो में पार्टी को विजयी दिलानी होगी। जिससे कांग्रेस पार्टी जनता के हितों में नीति निर्माण करके जनता के हितों की रक्षा कर सकेगी। ये संकल्प लेने के लिए होली स्नेह मिलन के मौके पर मिलने का कार्यक्रम बनाया है। साथ ही डॉ जोशी ने कहा कि मेवाड़ की जनता ने राजस्थान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी, मेवाड़ वासीयो ने चाहे आजादी की लड़ाई हो, चाहे लोकतंत्र के निर्माण में राजस्थान का नेतृत्व किया था। चाहे मोहनलाल सुखाडिया हो चाहे हरदेव जोशी हो चाहे हीरालाल देवपुरा हो चाहे शिवचरण माथुर हो चाहे गुलाबसिंह शक्तावत हो चाहे हनुमान प्रसाद प्रभाकर हो सभी ने मेवाड़ को मजबूत करने का काम किया है।
Govind Singh Dotasara : लीलण म्हारी पर झूमकर किया डांस

Govind Singh Dotasara : कार्यकर्ताओं की मांग पर लिलन घोड़ी वाले गाने पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपना गमछा लहराया और मंच पर सभी होली उत्सव पर पूरा पंडाल गाने पर झूम उठा और रंग गुलाल लगा कर एक दूजे को होली की बधाईया दी। इस मौके पर पीसीसी सदस्य शांतिलाल कोठारी, रूपाराम सालवी, प्रधान भेरूलाल वीरवाल, चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, श्यामलाल गुर्जर, उपप्रधान वैभवराजसिंह चौहान, महामंत्री गोविंद सनाढ्य, उपाध्यक्ष भगवतसिंह गुर्जर, प्रवक्ता कुलदीप शर्मा, राजसिंह झाला, युवा कांग्रेस जिला प्रभारी नितीश सुराणा, पीसीसी सचिव राजसिंह झाला, दिलीपसिंह राव, बहादुरसिंह चारण, रमेश राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल जाट, केसरसिंह गौड़, माधवलाल अहीर, कालूलाल गुर्जर, ज्ञानेद्र सिंह, राजेश गुर्जर, नैनाराम गुर्जर, अमरसिंह, नगर अध्यक्ष दिनेश एम जोशी, लक्ष्मण गुर्जर, महिला जिलाध्यक्ष राजकुमारी पालीवाल, आरजीपीआरएस जिलाध्यक्ष लेहरुलाल अहीर, एससी जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, सेवादल पुष्कर श्रीमाली, ओबीसी जिलाध्यक्ष मनोहर किर, युवा जिलाध्यक्ष गनी सिंधी, ललित श्रीमाली, उपाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, नारायण सुथार, हिमानी नंदवाना, मुकेश भार्गव, पीरू खींची, चंचल नंदवाना, उषा विजयवर्गीय, हरिवल्लभ पालीवाल, उदयलाल गाडरी, हेमंत रजक, खूमसिंह मूंदावत, एनएसयूआई शशांक कलोसिया, श्रवणसिंह झाला, उदयलाल गाडरी, देवीलाल सालवी, देवीलाल बुनकर, रोशनलाल साहू, कुलदीप आचार्य, संदीप झा, कमलेश साहू, अशोक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन प्रवक्ता कुलदीप शर्मा ने किया।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।