
Asian Legends League : राजसमंद नाथद्वारा में पहली बार प्रदेश के सबसे बड़े नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में 10 मार्च से इंटरनेशनल स्तर का एशियन लीजेंड्स लीग प्रारंभ होगा, जिसमें एक दिन में दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3 बजे और दूसरा शाम को 7 बजे डे-नाइट होंगे। सबसे खास बात यह है कि आयोजन में भारत के साथ-साथ एशिया के जाने-माने पूर्व क्रिकेटर भाग लेने आएंगे, जिन्हें दिखने के लिए लोगों की भीड़ रहने वाली हैं।

मैच देखने के लिए स्टेडियम में दोपहर एक बजे प्रवेश कर सीट लेनी होगी। स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए टिकिट ऑनलाइन वेबसाइड www.allt20.asia उलपब्ध हैं। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन टिकिट खरीदकर मैच का आनंद ले सकता है। 9 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में एशिया की 5 टीमें शामिल होंगी। नॉकआउट मैचों सहित 15 मैच खेले जाएंगे और फाइनल 18 मार्च को खेला जाएगा। एशियन लीजेंड्स लीग का उद्घाटन 10 मार्च दोपहर 3 बजे अफगानिस्तान पठान बनाम एशियन स्टार्स के बीच मुकाबला होगा, वहीं शाम 7 बजे इंडियन रॉयल बनाम बांग्लादेश टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा।
Miraj Cricket Stadium Nathdwara : ऐसे बुक करें टिकिट
नाथद्वारा स्टेडियम पर होने वाली एशियन लीजेंड्स लीग के टिकिट www.allt20.asia वेबसाइट पर उपलब्ध है। मोबाइल से वेबसाइट सर्च करते ही ऑपन होगी और दिनांक अनुसार टिकिट का विवरण मिलेगा, जो टिकिट चाहिए उस पर क्लिक करें, उसके बाद पेमेंट ऑप्शन आएगा, जिसमें ऑनलाइन पेमेंट होते ही टिकिट बुक हो जाएगा।
Asian Legends League in Rajsamand : प्रश्नोत्तरी के विजेता को मिलेगा फ्री पास

लीग के लिए 9 दिनों में 12 हजार फ्री पास दिए जाएंगे। लीग का प्रचार प्रसार करने के लिए शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में एक वाहन घूम रहा हैं। वाहन जहां भी जाता है वहां प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होती है। प्रतियोगिता में लक्की विजेता को एक पास फ्री दिया जा रहा है। साथ ही मैच के दौरान कैच पकड़ने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Nathdwara Cricket Stadium : चार श्रेणियों में मिलेंगे टिकिट
एशियन लीजेंड्स लीग मैच के ऑनलाइन वेबसाइट पर 4 श्रेणियों के टिकिट मिलेंगे। जिसमें विद्यार्थी और सामन्य श्रेणी के लोग ऑरेंज नोर्थ इस्ट अपर एन 1 व ऑरेंज नोर्थ वेस्ट अपर एन 3 में बैठ सकेंगे। वहीं वीआईपी वीआईपी सिल्वर एनबीसी एन 2 और वीवीआईपी वीवीआईपी बॉक्स गोल्डन एन 2 में बैठकर मैच देख सकेंगे। एशियन लीजेंड्स लीग मे वीवीआईपी टिकट 2 मैच सीटिंग (बॉक्स) असीमित प्रीमियम कॉकटेल व मॉकटेल का आनंद लें सकेंगे। वहीं आलीशान आतिथ्य के साथ लाउंज होगा, हालांकि टिकट वापसी व हस्तांतरणीय नहीं हो सकती स्टेडियम के सभी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करनी होगी।