
Theft Arrested : राजसमंद जिले के कांकरोली थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-टैंकर चोरी की गुत्थी को महज 24 घंटे में सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए वाहन को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
कांकरोली थाना प्रभारी हंसराम के अनुसार, 2 मार्च को पनसिंह (32) पुत्र उदय सिंह, निवासी सुदर्शन नगर, नौगामा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च की शाम करीब 7 बजे उसने अपना ट्रैक्टर-टैंकर खेड़ाना रोड स्थित जैन ग्रेनाइट फैक्ट्री के बाहर खड़ा किया और घर चला गया। अगले दिन सुबह जब वह फैक्ट्री पहुंचा, तो ट्रैक्टर-टैंकर गायब मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसे चोरी कर लिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से काम किया।

Tractor Chori rajsamand : CCTV फुटेज से मिली अहम जानकारी
पुलिस टीम ने सबसे पहले जैन ग्रेनाइट रीको एरिया के आसपास गहन निरीक्षण किया और वहां रात में आने-जाने वाले संदिग्धों की सूची तैयार की। इस दौरान पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज में कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं, जिनसे जांच को एक महत्वपूर्ण दिशा मिली। पुलिस ने इन सुरागों के आधार पर संदिग्ध चुन्नीलाल (30) पुत्र वेणीराम गायरी, निवासी पीपली डोडीयान को हिरासत में लिया और उससे गहन पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने सच उगल दिया। चुन्नीलाल ने अपने साथी किशनलाल गायरी (25) निवासी गाडरी वास बिजनोल के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
Rajsamand News today : पुलिस ने ट्रैक्टर-टैंकर किया बरामद, चोरी में प्रयुक्त बाइक जब्त
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर-टैंकर बरामद कर लिया। इसके अलावा, चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में कांकरोली पुलिस की सतर्कता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता की सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगी। थाना प्रभारी हंसराम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने इससे पहले भी इस तरह की कोई वारदात की है या नहीं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस चोरी में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था।