
Auto Rolled : राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र ओड़ा गांव में क्षमता से अधिक 32 स्कूली छात्र छात्राओं से भरा ऑटो चढ़ाई में बेकाबू होकर रिवर्स में लुढ़कने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पत्थर डालकर ऑटो रोक दिया, वरना गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया। सूचना पर केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चों को अन्य वाहनों से घर पहुंचाया जा रहा है।
Rajsamand News Today : ओड़ा निवासी मनोहरसिंह ने बताया कि ओड़ा में स्थित रेणुका पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत 32 छात्र छात्राओं को एक छोटे से ऑटो में ठूंस ठूंस कर बिठा रखा था। क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाने से ओड़ा गांव की चढ़ाई में ऑटो बेकाबू होकर रिवर्स में लुढ़कने लगा। गनीमत रही कि उस वक्त चढ़ाई में कुछ ग्रामवासी मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल ऑटो के पीछे की तरफ पत्थर लगाए, जिससे एकाएक ऑटो लुढ़कते लुढकते रूक गया। एक बारगी ऑटो में सवार सभी बच्चे भी डर व सहम गए। मौके पर मनोहरसिंह, अंबालाल टेलर, धनराज शर्मा, तुलसीसिंह सहित कई ग्रामवासी एकत्रित हो गए। साथ ही स्कूल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। बाद में सूचना पर केलवाड़ा थाना पुलिस के एएसआई हरिसिंह, हैड कांस्टेबल पर्वतसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। तब तक ऑटो से सभी बच्चों को नीचे उतार दिया गया। साथ ही अन्य निजी वाहनों से सभी छात्र छात्राओं को उनके घर पहुंचाया गया। बताया कि ऑटो में सवार बच्चे कोदार, मेरमाला, सिपाहियों की भागल, डाबुनिया, रामा की भागल, खराड़िया का भीलवाड़ा आदि गांवों के थे, जिन्हें छोड़ने के लिए ऑटो स्कूल से निकलकर कुछ ही दूरी पर पहुंचा और यह हादसा हो गया। पुलिस द्वारा ऑटो को जब्त करते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।