
Bajri Mining Dispute : राजसमंद जिले में कुंवारिया थाना क्षेत्र में पीपली अहिरान पंचायत के प्रेमपुरा में निजी खातेदारी जमीन से बजरी खनन को लेकर उपजे विवाद के बाद गांव का माहौल बिगड़ गया। ग्रामीण व खननकर्ता के आमने सामने होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बजरी खनन नहीं मिला, मगर मौके हालात को देखते हुए पुलिस ने जेसीबी व कार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बजरी खनन को लेकर तीखी तकरार, धक्कामुक्की व मारपीट के आरोप हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।
कुंवारिया थाना प्रभारी उदयलाल ने बताया कि पीपली अहिरान पंचायत के प्रेमपुरा क्षेत्र में बजरी खनन की बात को लेकर लड़ाई झगड़े की सूचना आई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे और बजरी खनन करने व भारी वाहनों के खेतों से गुजरने की बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। इस पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके से जेसीबी व कार को जब्त कर लिया। साथ ही शांतिभंग करने के आरोप में मोही निवासी विपुल पुत्र किशनलाल खटीक, मनीष पुत्र देवीलाल सुथार और मोही निवासी सुनील उर्फ सोनू पुत्र दिनेश धोबी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही भविष्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी को दिया ज्ञापन
Illegal Mining Rajsamand : जिला परिषद सदस्य लेहरूलाल अहीर, सुरेश सुथार सहित ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता से मुलाकात की। ज्ञापन में बताया कि कतिपय लोग लंबे समय से बजरी खनन कर रहे हैं और विरोध करने पर ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। पुलिस के समक्ष कतिपय बदमाशों ने हमला किया, मगर कुंवारया थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एसपी ने जांच करवा कर उचित व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

खान विभाग की टीम मौके पर

Rajsamand News कुंवारिया थाना प्रभारी उदयलाल ने बताया कि पीपली अहिरान क्षेत्र में बजरी खनन को लेकर हुए विवाद व मारपीट मामले में मौके पर बजरी खनन या परिवहन करते कोई नहीं मिला। पुलिस ने मौके से जेसीबी व कार को जब्त कर लिया। साथ ही बजरी खनन को लेकर खान एवं भू विज्ञान विभाग को सूचित कर दिया। खान विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची हैं और खातेदारी जमीन में बजरी खनन हुआ या नहीं और पेनल्टी आदि की कार्रवाई खान विभाग द्वारा ही की जाएगी।
