
Bhilwara mother kills children : भीलवाड़ा जिले की एक घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े—बेटी और बेटे—की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी Suicide Attempt किया। उसके बाद लोगों के मन में सवाल था कि आखिर एक मां ने अपने ही बच्चों की हत्या क्यों कर दी। हालांकि अब आरोपी महिला ने इस खौफनाक वारदात के पीछे की वजह बताई है।
Rajasthan crime news today : हत्या की आरोपी संजू देवी (35) ने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से शारीरिक परेशानियों से जूझ रही थी। उसके मुंह में बार-बार छाले हो रहे थे और उसे Gynecological Problem भी थी। इसी दौरान उसने Social Media पर कुछ Reels देखीं, जिनमें बताया गया था कि लंबे समय तक मुंह में छाले रहना कैंसर का संकेत हो सकता है। संजू ने पुलिस को बताया कि रील देखने के बाद उसके मन में Cancer का डर बैठ गया। उसे लगने लगा कि उसकी मौत निश्चित है। इसी डर ने उसके सोचने-समझने की शक्ति पर असर डाला। संजू ने कहा, “मुझे लगा कि अगर मैं मर गई तो मेरे बच्चों की देखभाल कौन करेगा। इसी डर और घबराहट में मैंने ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।” इसी आशंका के चलते उसने अपने ही बच्चों की जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।
11 जनवरी की सुबह खून से सना घर
Bhilwara double murder case : यह दर्दनाक घटना 11 जनवरी की सुबह मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में हुई। उस दिन गांव में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन एक घर के अंदर इंसानियत दम तोड़ रही थी। संजू ने पहले अपनी 12 वर्षीय बेटी नेहा को रस्सी से गला घोंटकर मार डाला। बच्ची तड़पती रही, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद उसने अपने 7 साल के बेटे भैरू का भी इसी तरह गला घोंटा। इतना ही नहीं, दोनों बच्चों की मौत सुनिश्चित करने के लिए उसने उनके सीने और गले पर टेंट गाड़ने वाली लोहे की कील से कई वार किए। जब तक दोनों बच्चों की सांसें नहीं थम गईं, वह कील घोंपती रही।
पति को फोन कर कबूला गुनाह
Woman kills children suicide attempt : हत्या के बाद संजू ने अपने पति राजू तेली को सुबह करीब 9:30 बजे फोन किया और कहा— “मैंने दोनों बच्चों को मार दिया है। अब खुद भी जहर खाकर मर रही हूं।” यह सुनते ही राजू के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत पड़ोसियों को फोन कर घर जाकर देखने को कहा।जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजे बंद थे। उन्होंने कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कुछ लोग छत के रास्ते घर के अंदर उतरे। अंदर का नज़ारा देखकर हर कोई सन्न रह गया। बेटी नेहा और बेटा भैरू खून से लथपथ पड़े थे। दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं संजू देवी बच्चों के पास ही बेसुध हालत में पड़ी तड़प रही थी।
सुसाइड की भी की थी कोशिश
Bhilwara murder news : हत्या के बाद संजू ने खुद भी जान देने की कोशिश की। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और चुन्नी से फंदा लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन समय रहते पड़ोसियों और पुलिस की मदद से उसकी जान बच गई। पुलिस ने उसे तुरंत मांडलगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर किया गया। DSP बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि इलाज के बाद जब संजू की हालत में सुधार हुआ, तो शुक्रवार को उसे Hospital से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। DSP ने यह भी स्पष्ट किया कि संजू को वास्तव में कैंसर है या नहीं, इसकी अब तक कोई मेडिकल पुष्टि नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ खुशहाल तस्वीरें
इस घटना ने इसलिए भी सबको चौंका दिया क्योंकि संजू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी। 22 दिसंबर 2025 को उसने Instagram पर अपने बेटे भैरू का खेलते हुए वीडियो पोस्ट किया था। एक अन्य वीडियो में वह बेटे के साथ डांस करती नजर आ रही थी। संजू को अपनी बेटी नेहा को सजाने-संवारने का बेहद शौक था। वह उसे गुड़िया की तरह तैयार कर वीडियो बनाती और Instagram Reels में डालती थी।
सितंबर 2025 में एक शादी के दौरान बेटी को खूबसूरत कपड़ों में सजाकर उसका डांस वीडियो भी शेयर किया गया था।
पूरे मोहल्ले में इस घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं— जो मां अपने बच्चों से इतना प्यार करती थी, वह उनकी हत्यारिन कैसे बन गई? यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि Social Media के मानसिक प्रभाव, डर, भ्रम और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा एक गंभीर सवाल भी खड़ा करता है।
