NPS BLC Fund https://jaivardhannews.com/blc-fund-balanced-life-cycle-fund-of-nps/

BLC Fund : हाल ही पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने एनपीएस सदस्यों के लिए एक नया फंड बैलेंस्ड लाइफ साइकल फंड (बीएलसी) शुरू किया है। इसके जरिए ऑटो च्वाइस मोड में एनपीएस सदस्य अब 45 वर्ष की आयु तक अपने कुल योगदान का 50% हिस्सा इक्विटी में निवेश कर पाएंगे। इससे उन्हें अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। अभी ऑटो च्वाइस में 35 की उम्र तक ही इक्विटी में 50% निवेश की मंजूरी थी। पीएफआरडीए ने कहा, इस निवेश फंड को खासतौर से निजी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है । इससे संतुलित निवेश के अधिक विकल्प मिलेंगे।

Personal Finance : ऐसा रहेगा एसेट लोकेशन

Personal Finance https://jaivardhannews.com/blc-fund-balanced-life-cycle-fund-of-nps/

Investment in BLC : कौन कर सकेंगे निवेश

Investment in BLC : बीएलसी में कॉरपोरेट एनपीएस खाता वाले कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों को निवेश का मौका मिलेगा। साथ ही हाल ही में घोषित एकीकृत पेंशन योजना के तहत जोखिम उठाने वाले सरकारी कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकते हैं, जो गारंटीड 50% पेंशन के बदले ज्यादा रिटर्न चाहते हैं।

क्या है मौजूदा व्यवस्था

इस समय एनपीएस के जरिए इक्विटी, सरकारी प्रतिभूति (जी-सेक), कॉरपोरेट बॉन्ड और अन्य वैकल्पिक फंड में निवेश किया जाता है। सदस्यों को ऑटो च्वाइस फंड के तहत एलसी-50 विकल्प में 35 वर्ष की आयु तक ही इक्विटी में 50% तक निवेश की अनुमति है।

Active Choise Fund : अभी निवेश के दो विकल्प

Active Choise Fund : अभी एनपीएस में निवेशकों को एक्टिव च्वाइस और ऑटो च्वाइस का विकल्प मिलता है। दोनों में एसेट एलोकेशन को लेकर अलग-अलग नियम हैं।
एक्टिव चॉइस : इस फंड में निवेशक 50 साल की आयु तक अपने योगदान में से अधिकतम 75% इक्विटी में निवेश कर सकते हैं। शेष 25% हिस्सा सरकारी प्रतिभूतियों, कॉरपोरेट बॉन्ड और वैकल्पिक निवेश फंड में आवंटित करना होता है। इसके बाद एक्टिव च्वाइस में 60 वर्ष की आयु में निवेशकों का इक्विटी में आवंटन घटकर 50% पर आ जाता है।

ऑटो च्वाइस: इस विकल्प को लाइफ साइकल फंड के नाम से भी जाना जाता है। इनमें निवेशक को तीन विकल्प मिलते हैं, जिनमें 35 वर्ष की आयु तक जोखिम के आधार पर इक्विटी में निवेश होता है। हास ही में लॉन्च नया विकल्प यानी बीएलसी फंड इसी में जोड़ा गया है।

Equity allocation : इक्विटी में कितना आवंटन

Equity allocation : कंजर्वेटिव फंड (एलसी-25) : 25% इक्विटी में आवंटन
मॉडरेट फंड (एलसी -50): 50% इक्विटी में निवेश
एग्रेसिव फंड (एलसी-75 ): 75% इक्विटी में आवंटन
नया बैलेंस फंड : 45 वर्ष की उम्र तक इक्विटी में 50% आवंटन