Education Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं के ड्रेस कोड में संशोधन किया है। अब सर्दी और गर्मी में अलग-अलग ड्रेस कोड होगा। पहले पूरे साल परीक्षाओं के लिए एक ही ड्रेस कोड लागू था। इसको लेकर कई बार अभ्यर्थियों को परेशानी होती थी। खासकर सर्दियों के दिनों में अभ्यर्थियों को बड़ी परेशानी होती थी।
Rajasthan Exam Dress Code Update : अब बोर्ड की ओर से 1 मार्च से 31 अक्टूबर तक अलग और 1 नवंबर से 28- 29 फरवरी तक अलग ड्रेस कोड रहेगा । सर्दी के दिनों के हिसाब से नवंबर से फरवरी तक के ड्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है। इस ड्रेस कोड के आधार पर अभ्यर्थी कोट जैकेट, पूरी आस्तीन का शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर पहनकर आ सकते हैं। लेकिन इनमें कोई भी मेटल का बटन, चेन या बड़े बटन नहीं होने चाहिए । शर्ट में किसी तरह का बैज नहीं हो। ऐसे कपडे नहीं हो, जिसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो। महिलाएं अपने बालों में रबर बैड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती हैं।
Student Dress Code : संदेह की स्थिति में होगी तलाशी
Student Dress Code : संदेह की स्थिति में अभ्यर्थी को केंद्र पर अपना कोट, जैकेट, जर्सी या स्वेटर उतारकर, सिर पर लगा स्कार्फ हटाकर तलाशी देनी होगी। टाई, मफलर, जरकिन, शॉल पहनकर नहीं आए। मार्च से अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थी आधी, पूरी आस्तीन के शर्ट, टीशर्ट पहनकर आ सकेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साडी, आधी पुरी आस्तीन का कुर्ता ब्लाउज पहनकर आ सकेंगी। अभ्यर्थियों को यह ध्यान रखना होगा कि उनकी ड्रेस में बडा बटन, मेटल का बटन, जड़ाऊ पिन, बैज या फूल आदि नहीं लगा हो । बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह या विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुडे हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
Student dress code male in Exam : बदलाव कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा से होगा लागू
Student dress code male in Exam : बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी हवाई चप्पल, सैंडल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने तक के पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी। ड्रेस कोड में यह बदलाव कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा से लागू होगा। बोर्ड की ओर से 8 ट्रेड की कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन 4, 7, 8 और 9 जनवरी को होगा। प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा होगी। बोर्ड के टाइम टेबल के अनुसार 4 जनवरी को पहली पारी में इंफार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, दूसरी पारी में ड्राफ्टमैन सिविल, 7 जनवरी को पहली पारी में मैकेनिकल मोटर व्हीकल, दूसरी पारी में वैल्डर, 8 जनवरी को पहली पारी में प्लंबर, दूसरी पारी में कॉस्मेटॉलोजी और 9 जनवरी को पहली पारी में टर्नर और दूसरी पारी में सुइंग टेक्नोलॉजी ट्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।
Female Exam dress Code : अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में भी जानकारी दी जाएगी
Female Exam dress Code : ” बोर्ड ने अपने नियमों में सर्दियों की ड्रेस में हमेशा के लिए में बदलाव किया है। अब कैंडिडेट्स जूते, सैंडल कोट वगैरह पहन कर आ सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे उनमें कोई मेटल की चेन या बटन या प्लेट न लगे हों। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में भी इस बारे में जानकारी दी जाएगी। इससे सर्दियों में अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं होगी ।
आलोक राज, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड