
electricity theft raid : राजस्थान के जोधपुर जिले से बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिजली चोरी की जांच के लिए पहुंची विभागीय टीम पर एक परिवार ने अचानक हमला बोल दिया। इस पूरी घटना का Video भी सामने आया है, जिसमें एक महिला हाथ में लाठी लेकर बिजली विभाग की टीम को पीटती हुई नजर आ रही है। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
Woman beats electricity officials video : जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार को जोधपुर के झीपासनी गांव की है। यहां जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur Discom) की टीम बिजली चोरी की शिकायत के आधार पर जांच के लिए पहुंची थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर उपभोक्ता के घर में लगे मीटर और अवैध केबल की जांच शुरू की। जैसे ही टीम ने मीटर और केबल जब्त करने की कार्रवाई शुरू की, घर में मौजूद लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के सदस्यों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
महिला ने लाठी से किया हमला, VIDEO वायरल
Viral Video : घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला हाथ में लाठी लेकर बिजली विभाग की टीम पर हमला कर रही है। वहीं अन्य लोग भी गाली-गलौज करते हुए टीम को डराने-धमकाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। हमला इतना अचानक और उग्र था कि विभागीय कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में परिवार की महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने टीम के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की।

बिजली चोरी की जांच के लिए गई थी टीम
Jodhpur Discom raid violence : बिजली विभाग के Junior Engineer (JE) कमल किशोर भाटी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, वह सहायक अभियंता इंद्रोका, जोधपुर डिस्कॉम में कार्यरत हैं। उनके साथ कर्मचारी जितेंद्र खोजा, सुनील कुमार और FRT कर्मचारी पुखराज चौधरी शामिल थे। टीम झीपासनी गांव में धन्नाराम के घर बिजली चोरी की जांच करने पहुंची थी। जांच के दौरान जब मीटर और अवैध केबल को जब्त किया जा रहा था, तभी धन्नाराम, उसकी पत्नी, पुत्रवधु और उसके भाई ने लाठियों से टीम पर हमला कर दिया।
गाली-गलौज और राजकार्य में बाधा
Power department assault video viral : रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने सभी कर्मचारियों को लाठियों से पीटा, उनके साथ गाली-गलौज की और सरकारी कार्य में गंभीर रूप से बाधा उत्पन्न की। हमला इतना खतरनाक था कि सभी कर्मचारी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर मौके से निकल पाए। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। विभागीय अधिकारियों ने इसे सरकारी कर्मचारियों पर सीधा हमला बताया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
करवड़ थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मारपीट, धमकी और राजकार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वीडियो फुटेज को भी सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया गया है।
बिजली विभाग ने जताई चिंता
इस घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने चिंता जताई है कि बिजली चोरी की जांच के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। विभाग ने पुलिस प्रशासन से ऐसी कार्रवाइयों में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
