
Gangaour Festival : नगर परिषद राजसमंद की ओर से नव संवत्सर के अवसर पर रविवार की ढलती शाम को प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर के पास राजसमंद झील के जलधरा घाट पर भव्य दीपदान कार्यक्रम और रात को श्री बालकृष्ण स्टेडियम में हुई जोरदार आतिशबाजी के साथ पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव-2025 का शुभारंभ हो गया।
नगर परिषद की ओर से आयोजित गणगौर महोत्सव के तहत पहले दिन रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर के पास स्थित जलधरा घाट पर दीपदान के लिए शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रमुख लोगों विभिन्न संस्था, संगठनों और समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ी। इसके बाद शाम करीब सात बजे विधायक दीप्ति माहेश्वरी, मंदिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, पूर्व सभापति आशा पालीवाल और उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत के सान्निध्य में दीपदान की शुरुआत की गई। इसके तहत श्रद्धालुओं ने लकड़ी से बनी छोटी-छोटी नावों पर दीपक रखकर एवं आटे से बने दीपक रखकर एक-एक कर झील में छोड़े तो कुछ ही देर में झील का नजारा ऐसा हो गया, जैसे आसमान से सारे सितारे झील में ही उतर आए हों। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए खूब जयकारे भी लगाए, जिससे वातारण भक्तिमय हो गया। दीपदान में पार्षद हेमंत गुर्जर दीपक जैन, भुरालाल कुमावत, हिमानी नंदवाना, राजकुमारी पालीवाल, शालीनी कच्छावा, पुष्पा पोरवाड़, अर्र्जुन मेवाड़ा, नारायण गायरी, किशन गायरी, मोहन कुमावत, दीपक शर्मा, सुमित्रा नंदवाना के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इसके बाद गणगौर महोत्सव के पहले दिन रात करीब आठ बजे से श्री बालकृष्ण स्टेडियम में आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घण्टे से ज्यादा समय तक चलता रहा। इस दौरान शोरगरों ने जमीनी आतिशबाजी के साथ ही एक से बढक़र एक हवाई आतिशी नजारे पेश किए तो पूरा आसमान सरतरंगी हो गया। इस दौरान आतिशी नजारे देखनेे लिए स्टेडियम में मौजूद हजारों आंखे अपलक फलक की ओर ही निहारती रह गई। हवाई आतिशबाजी का यह सतरंगी नजारा न सिर्फ स्टेडियम में बल्कि शहर में भी दूरदराज से दिखाई दे रहा था। इसका शहरवासियों ने घरों की छतों पर खड़े होकर भी भरपूर आनंद लिया।
Rajsamand Gangour Mahotsav : मेले में लगी डोलर-चकरी और दुकानें
Rajsamand Gangour Mahotsav : गणगौर मेले को लेकर बालकृष्ण स्टेडियम में अधिकांश व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजा दी है तो कुछ दुकानदार अब भी दुकानों को तैयार करने में लगे हैं। वहीं, डोलर, चकरी और झूले आदि भी लग चुके हैं। ऐसे में पहले दिन आतिशबाजी का नजारा लेने पहुंचे शहरवासियों ने मेले का भी भ्रमण किया और खरीददारी भी की।
आज निकलेगी चूंदड़ी गणगौर की सवारी
गणगौर महोत्सव और मेले के तहत पहले दिन सोमवार शाम को प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से परंपरागत रूप से चूंदड़ी गणगौर की सवारी पूरे लाव-लश्कर के साथ ठाठ-बाट से निकाली जाएगी। इसके बाद रात आठ बजे से सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुतियों की शुरुआत में पहले दिन भक्तिसंध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें बालोतरा के प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली एवं पार्टी भक्ति भरी प्रस्तुतियां देंगे।
कल होगी सांस्कृतिक संध्या
गणगौर महोत्सव में सांस्कृतिक मंच पर दूसरे दिन मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें बॉम्बे फायर इंडियाज फर्स्ट फीमेल डांस ग्रुप, वीआर ग्रुप में फेमस बैलेंसिंग, एंजेल प्रिया होला होप डांस प्रस्तुति रोपा डांस, डांस इंडिया डांस फेम सेम एंड निशा, विनय गुप्ता फायर डांस प्रस्तुति, आरबीएम डांस ग्रुप साक्षी श्रीवास्तव, कॉमेडियन विजय परिहार, इंडियन आइडल सिंगर कपिल थापा, सिंगर माही ठाकुर आदि कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
कवि सम्मेलन 2 को
महोत्सव के तहत बुधवार को हरी गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। इसके बाद सांस्कृतिक मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोटा के जगदीश सोलंकी, नई दिल्ली के प्रवीण शुक्ला, जयपुर के संजय झाला, नोएडा की कविता तिवारी, धार मध्य प्रदेश के संदीप शर्मा, मधुबनी बिहार के शंभू शिखर, नई दिल्ली की पद्मिनी शर्मा, मावली के हास्य रस के मनोज गुर्जर, नाथद्वारा के कानू पंडित एवं राजसमंद के सुनील व्यास काव्य रस की प्रस्तुतियां देंगे।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।