
Highway Accident in udaipur : उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने कुछ ही पलों में अफरा-तफरी मचा दी। तेज रफ्तार टैंकर अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ दूसरी लेन में जा घुसा, जहां सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में पलभर में आग लग गई और हाईवे आग की लपटों व धुएं के गुबार से ढक गया। हादसे के बाद हाईवे पर चल रहे वाहन जहां के तहां थम गए। लोग अपनी जान बचाने के लिए गाड़ियों से उतरकर दूर भागते नजर आए। आग इतनी विकराल थी कि कुछ देर के लिए पूरा इलाका दहशत में आ गया। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे के कारण हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Udaipur police : टीडी पुलिस थाने के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम करीब 5 बजे बोरी कुआं गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ। उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहा टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में चला गया। उसी समय अहमदाबाद से उदयपुर आ रहा कंटेनर सामने से आ गया और दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टैंकर और कंटेनर की टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। धुएं के घने गुबार और लपटों को देखकर हाईवे पर चल रहे वाहन रुक गए, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

घायल ड्राइवरों को पहुंचाया अस्पताल
Road Accident Udaipur : हादसे में टैंकर ड्राइवर नानालाल जाट (निवासी भीलवाड़ा) और कंटेनर ड्राइवर अख्तर (निवासी अलवर) घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को बाइक से टीडी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया। टैंकर निम्बाहेड़ा से अहमदाबाद जा रहा था और कंटेनर अहमदाबाद से उदयपुर आ रहा था।

तीन दमकल पहुंची, तब आग पर काबू
Tanker Fire National Highway : हाइवे पर दुर्घटना के बाद लगी आग से एक बारगी अफरातफरी मच गई। टीडी थाना पुलिस की सूचना पर उदयपुर से दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। जावर माइंस से 2 दमकलें भी मंगवाई और एक दमकल उदयपुर से पहुंच गई। इस तरह तीनों दमकल से करीब आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हाइवे पर लग गया लंबा जाम
Udaipur news : हादसे के चलते उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे की दोनों लेनों में यातायात ठप हो गया। करीब आधे घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। बाद में पुलिस द्वारा मार्ग क्लियर करवाने के बाद धीरे-धीरे यातायात सुचारु हुआ। इस कारण कार, बस से लेकर दुपहिया वाहन चालक भी बड़े परेशान हुए। एक एक किमी. तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई। रोडवेज बस हो या प्राइवेट बसों में यात्री काफी देर तक परेशान हुए।
