
Hindusthan Zinc : हिंदुस्तान जिंक द्वारा राजपुरा-दरीबा क्षेत्र में सीएसआर (Corporate Social Responsibility) के तहत किए जा रहे कार्य न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि ग्रामीण समुदाय के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में भी सहायक सिद्ध हो रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और सामुदायिक भवन जैसी आवश्यक सुविधाओं पर केंद्रित इन पहलों का लोकार्पण शनिवार को नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा मेहंदुरिया पंचायत में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि वेदांता समूह द्वारा हिंदुस्तान जिंक के संचालन के बाद से इस क्षेत्र के विकास की गति में अभूतपूर्व तेजी आई है। उन्होंने ग्रामीणों के लिए बनाए गए सामुदायिक केंद्र, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने रेलमगरा स्थित जिंक स्किल सेंटर का दौरा कर वहां चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर राजपुरा-दरीबा कॉम्प्लेक्स के IBU CEO बलवंत सिंह राठौड़ भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में आठ ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में बलवंत सिंह राठौड़ ने कहा कि वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल की सोच है कि औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ समुदाय का समग्र विकास भी अत्यंत आवश्यक है। इसी सोच के अनुरूप हिंदुस्तान जिंक द्वारा बच्चों के लिए ‘नंदघर’, शिक्षा में सहयोग हेतु ‘शिक्षा संबल’ और ‘ऊँची उड़ान’ जैसे प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। साथ ही किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न सशक्तिकरण योजनाएं भी सक्रिय हैं।
CSR Project : 9 नई इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का लोकार्पण

CSR Project : हिंदुस्तान जिंक द्वारा इस अवसर पर मेहंदुरिया पंचायत में कुल 9 नई इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिनमें सामुदायिक केंद्र, सीसी रोड और स्नानघर शामिल हैं। इस वर्ष अब तक कंपनी द्वारा 75 से अधिक स्थानों पर विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जिनका केंद्र बिंदु स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, सामुदायिक भवन और ग्रामीण संपर्क मार्ग हैं। शुद्ध पेयजल की सुविधा को और सुदृढ़ करते हुए कंपनी ने पीपलीडोड़ियान, तुर्किया खेड़ी और सादड़ी ग्राम पंचायतों में 3 नए आरओ हब्स का शुभारंभ किया। पहले से संचालित आरओ यूनिट्स 17 गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवा रहे हैं, और अब ये नए हब 3 अतिरिक्त पंचायतों को इस सुविधा से जोड़ेंगे। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्वारड़ी, रेलमगरा, सिंदेसर कलां और बामणिया कलां क्षेत्रों के लिए 4 नए Solid Waste Management Vehicles को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले 2 वाहन पहले ही प्रदान किए जा चुके हैं। ये सभी प्रयास स्वच्छ भारत मिशन में कंपनी की भागीदारी को दर्शाते हैं।
Rajsamand News Today : स्वास्थ्य क्षेत्र में भी विशेष योगदान

Rajsamand News Today : स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी हिंदुस्तान जिंक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सीएचसी, दरीबा में एक नए मेडिकल वार्ड का उद्घाटन किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। साथ ही कंपनी ने जिला स्वास्थ्य विभाग को लगभग 1.67 करोड़ रुपये मूल्य के आधुनिक चिकित्सा उपकरण सौंपे, जो ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवा की दिशा में बड़ा कदम है। हिंदुस्तान जिंक द्वारा वर्ष भर में किए गए सामुदायिक विकास कार्य अत्यंत प्रभावशाली रहे हैं। 32 गांवों में 75 से अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है, जिनमें स्कूलों का जीर्णोद्धार, अस्पतालों का उन्नयन, सामुदायिक केंद्रों का निर्माण, श्मशान घाटों का विकास और ग्रामीण सड़कों का निर्माण शामिल है। कुल मिलाकर, हिंदुस्तान जिंक का यह सीएसआर मॉडल न केवल स्थायी विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में भी प्रेरक भूमिका निभा रहा है।
