
Indian Premier League : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन के ओपनिंग मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की है। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) को 7 विकेट से शिकस्त दी। यह जीत RCB के लिए खास रही, क्योंकि उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 3 साल बाद जीत दर्ज की है।
Ipl18 Opener Rcb Win : RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की यह जीत उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ाएगी। टीम ने कोलकाता के खिलाफ 3 साल बाद जीत दर्ज की है। कोहली और सॉल्ट की पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या का प्रदर्शन सराहनीय रहा। आगामी मैचों में RCB की टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर, कोलकाता को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार करने की जरूरत होगी।
मैच का सारांश
RCB won the opening match : ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार 56 रनों की पारी खेली, जबकि सुनील नरेन ने 44 और अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन जोड़े। RCB की ओर से क्रुणाल पंड्या ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं, जोश हेजलवुड ने 2 और यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।
IPL 2025 Match Results : RCB ने 175 रनों का लक्ष्य 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। फिल सॉल्ट ने भी 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान रजत पाटीदार ने 34 रन बनाए। जीत का अंत लियम लिविंगस्टन ने 17वें ओवर में चौका लगाकर किया।

कोहली और सॉल्ट की शानदार पारी
विराट कोहली ने अपनी IPL की 56वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 30 गेंदों में 50 रन पूरे किए। मैदान पर उनका आत्मविश्वास देखते ही बना। वहीं, फिल सॉल्ट ने पावरप्ले में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
कोलकाता की पारी का लेखा-जोखा
RCB vs KKR Highlights : कोलकाता की पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने संयमित बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। अंत में अंगकृष रघुवंशी ने 30 रनों का योगदान दिया। हालांकि, अन्य बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
क्रुणाल पंड्या ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।
कैसे गिरे विकेट?
- पहला विकेट: कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 रन पर वेंकटेश अय्यर का विकेट गंवाया। उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा।
- दूसरा विकेट: क्विंटन डी कॉक 15 रन बनाकर आउट हो गए।
- तीसरा विकेट: सुनील नरेन 44 रन बनाकर आउट हुए।
- अंतिम ओवर: रिंकू सिंह और अंद्रे रसेल जैसे बड़े नाम ज्यादा योगदान नहीं दे सके और कोलकाता 174 तक ही पहुंच पाई।
RCB की रनचेज में अहम क्षण
- RCB ने शानदार शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
- विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने 80 रनों की मजबूत साझेदारी निभाई।
- देवदत्त पडिक्कल 10 रन बनाकर आउट हुए।
- रजत पाटीदार ने 34 रनों की उपयोगी पारी खेली और हर्षित राणा के ओवर में 4 चौके लगाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया।
- लियम लिविंगस्टन ने विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन। इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा।