
Jeevan Jyoti School Piparda :राजसमंद जिले के पीपरड़ा में स्थित जीवन ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपरड़ा के वार्षिकोत्सव “रसवन्ति रजनी” में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान स्कूल के 36 वर्षों की उपलब्धियों के साथ वार्षिक गतिविधियों के बारे में भी आमजन को जानकारी दी गई।
Rajsamand news : संस्था मैनेजर कपिल पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन राजसमन्द अध्यक्ष रामलाल जाट व विशिष्ट अतिथि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व एमडी पूर्व सरपंच मांगीलाल कुमावत व जुगलसिंह शेखावत झुंझुनू थे। संस्थापक सदस्य एडवोकेट राकेश कुमार पालीवाल, अरविन्द कुमार पालीवाल, प्रधानाचार्य कन्हैयालाल त्रिपाठी व उपप्रधानाचार्य प्रतापसिंह चदाणा मंचासीन थे। संचालक एडवोकेट राकेश कुमार पालीवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए 36 वर्ष से स्कूल की उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही संस्था प्रकल्पों को बताते हुए विभिन्न गतिविधियों क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले संचालक राकेश कुमार पालीवाल व अरविन्द कुमार पालीवाल ने अतिथियों का तिलक उपरणा व प्रभु द्वारिकाधीश की छवी भेंटकर स्वागत किया।
Student Dance : संस्थाप्रधान कन्हैयालाल त्रिपाठी ने जीवन ज्योति विद्यालय के श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों से अवगत कराया। साथ ही संस्थापक सदस्य अरविन्द कुमार पालीवाल व मैनेजर कपिल पालीवाल ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्था के कार्यों व प्रकल्पों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम का संचालन क्षणप्रभा पालीवाल ने किया। क्षणप्रभा ने राजस्थानी गीत केसरिया बालम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मनीषा व नोहिनी ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर श्रीगणेश किया। अंत मे उपप्रधानाचार्य प्रताप सिंह चदाणा ने सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रतापसिंह चदाणा, कल्पना पालीवाल, पूजा पालीवाल, लक्ष्मी लोहार, धेर्यान्शी अडानीया, पूजा सालवी, खुशबू पालीवाल, पिंकी राव, सुमित्रा लोहार, हितेष सालवी, मीडिया प्रभारी सुमित पालीवाल आदि मौजूद थे। School Annual Function
छात्रों को शिक्षा के लिए किया प्रोत्साहित
Education News : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामलाल जाट ने छात्र छात्राओं के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शैक्षिक परिणामाें को लेकर भी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि एमडी पूर्व सरपंच मांगीलाल कुमावत ने विद्यालय की सहशैक्षणिक गतिविधियों व श्रेष्ठ परिणामों की सराहना की और बेहतर परिणाम देने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया। साथ ही सभी शिक्षक व शिक्षिका एवं अभिभावकों का भी मोमेंटो व उपरना पहनाकर सम्मान किया गया।