
Love Marriage & daughter’s grief journal : कहते प्यार अंधा होता है। मां की ममता, पिता का दुलार व भाई का प्रेम ठुकरा कर एवं शादी के बंधन को तोड़कर बेटी ने जब अपने ही देवर से लव मैरिज कर ली, तो ये सारे अफसाने हकीकत में बदल गए। करीब तीन महीने पहले परिवार ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी। लाखों रुपए खर्च कर पिता ने बेटी को विदा किया, जिसका पति हलवाई का काम करता है। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बेटी ने अपने ही देवर के साथ भागकर प्रेम विवाह कर लिया, जिसने परिवार को सदमे में डाल दिया। आहत पिता ने अपनी जिंदा बेटी को मृत मानते हुए शोक पत्रिका छपवा दी। साथ ही 10 अगस्त को बारहवें की रस्म रखी है। इसमें समाज के तमाम रिश्तेदार व ग्रामवासियों को आमंत्रित भी किया है। पिता ने समाज में यह संदेश देना चाहा कि उनकी बेटी अब उनके लिए नहीं रही।
Bhilwara News : रिश्तों को तार तार करती यह दु:खद घटना राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के अंतर्गत आसींद थाना क्षेत्र में एक गांव की है। बताया कि 25 अप्रैल 2025 को बेटी की शादी गांव के ही युवक से हुई थी। इस शादी में करीब 10 से 15 लाख रुपए खर्च हुए थे। युवक मध्यप्रदेश में हलवाई का काम करता है। शादी के बाद भतीजी ने परिवार में अपने ही देवर के साथ लव मैरिज कर ली। ससुराल पक्ष के लोगों का आरोप है कि बेटी घर से भागने से पहले एक तोला सोने के झुमके, मंगलसूत्र, 10 ग्राम सोने की दो रखड़ी, 20 ग्राम चांदी के पायजेब समेत कुल 2 तोला सोने के गहने और 70 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई। इसकी रिपोर्ट आसींद थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की, तो लव मैरिज का पता का चला, तो परिजन हैरान रह गए।
लापता की रिपोर्ट से सच्चाई आई सामने
Bhilwara Police : 30 जुलाई को पिता ने आसींद थाने में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को बेटी भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में एमए का पेपर देने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसका फोन बजता रहा, पर जवाब नहीं आया। पिता को बेटी की जान का डर सताने लगा। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हेड कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि बेटी ने अपने देवर के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। 4 अगस्त को वह एसपी ऑफिस में पेश हुई, जहां उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी मर्जी से यह शादी की है। उसने यह भी कहा कि उसे अपने परिजनों से जान का खतरा है।


पिता के साथ पूरा परिवार आहत
Rajasthan Police : पिता ने बताया कि एसपी ऑफिस में बेटी की बातें सुनकर उनका दिल टूट गया। समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए उन्होंने बेटी को मृत मानकर शोक पत्रिका छपवाई और 12 दिन की बैठक का आयोजन किया। चाचा ने बताया कि शादी में 10-15 लाख रुपये खर्च हुए थे, लेकिन बेटी ने परिवार की मर्यादा को ठेस पहुंचाई।
ससुराल पक्ष का आरोप- जेवर लेकर हुई फरार
ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि बेटी भागने से पहले दो तोला सोने के गहने, मंगलसूत्र, चांदी के पायजेब और 70 हजार रुपये नकद लेकर फरार हुई। इसकी शिकायत भी आसींद थाने में दर्ज की गई है। यह कहानी एक परिवार के दर्द और विश्वासघात की दास्तां है, जो समाज में चर्चा का विषय बन गई है।
