
Noble Public School : भावा–राजसमंद स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाध्यापक सोमपाल सिंह राणा द्वारा विद्यालय ध्वज फहराकर किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके बाद पारंपरिक फ्लेम लाइटिंग के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की गई।
Annual Sports Rajsamand : कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के निदेशक प्रवीण बगड़वाल ने विद्यार्थियों को खेल भावना, अनुशासन एवं टीम वर्क की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच का भी विकास करते हैं।
Noble Public School Sports Day : चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस विभिन्न रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें चेयर रेस, रैबिट रेस, बॉल बैलेंसिंग, 50 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ प्रमुख रहे। नन्हे विद्यार्थियों से लेकर वरिष्ठ वर्ग तक के छात्रों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेल मैदान में विद्यार्थियों का जोश, अनुशासन और खेल भावना देखने योग्य रही।

Rajsamand school : इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान अध्यापिका कविता गुर्जर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
Kids Sports Day : कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य मीना साल्वी, किशन लाल साल्वी, माला पगारिया, कविता सेन, गरिमा चारण, प्रियंका टेलर, सुनीता कुमावत, आयुषी कुमावत, प्रेमलता कुमावत, भाविका लखारा एवं हिमांशी शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सुनीता कुमावत एवं मीना साल्वी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रथम दिवस के विजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को खेलों के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया गया तथा उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आगामी दिनों में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।






