
PAN Aadhaar Linking 2026 : नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही देशभर में PAN–Aadhaar Linking को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त भ्रम की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया, WhatsApp फॉरवर्ड्स और अधूरी जानकारी के कारण आम लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर PAN और आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है या नहीं। हर किसी के मन में यही सवाल है कि कहीं उनका PAN कार्ड Inoperative तो नहीं हो जाएगा। अगर आप भी इसी उलझन में हैं और यह जानना चाहते हैं कि सच्चाई क्या है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि PAN–Aadhaar Linking सीधे तौर पर आपके बैंकिंग, टैक्स और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन्स से जुड़ा हुआ मामला है।
PAN–Aadhaar Linking की डेडलाइन बढ़ी या नहीं? जान लें पूरा सच
PAN Aadhaar Deadline Latest News : अब तक केंद्र सरकार या Income Tax Department की ओर से PAN–Aadhaar Linking की Deadline बढ़ाने को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसका साफ मतलब यह है कि जिन लोगों ने तय समयसीमा के भीतर अपने PAN को Aadhaar से लिंक नहीं कराया है, उनका PAN 1 जनवरी 2026 से Inoperative माना जा सकता है।
Inoperative PAN का अर्थ यह है कि वह PAN तकनीकी रूप से मौजूद तो रहेगा, लेकिन उसका उपयोग किसी भी जरूरी वित्तीय काम में नहीं किया जा सकेगा।

PAN Inoperative होने का क्या मतलब है? समझिए इसके नुकसान
PAN Inoperative Meaning : अगर आपका PAN कार्ड Inoperative हो जाता है, तो इसके कई बड़े नुकसान हो सकते हैं।
- आप Income Tax Return (ITR) फाइल नहीं कर पाएंगे
- बैंक से जुड़े कई लेन-देन अटक सकते हैं
- म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट और बड़े ट्रांजैक्शन में दिक्कत आएगी
- सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ रुक सकता है
- जहां भी PAN जरूरी है, वहां आपका काम अटक सकता है
यानी PAN का निष्क्रिय होना आपकी पूरी Financial Life को प्रभावित कर सकता है।
घर बैठे ऐसे चेक करें PAN का Status
PAN Card Status Check Online : अगर आपको अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि आपका PAN Active है या Inoperative, तो देर करने की जरूरत नहीं है। आप Income Tax Department के e-Filing Portal पर जाकर कुछ ही मिनटों में PAN Status चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको:
- PAN नंबर
- Date of Birth
- मोबाइल नंबर पर आए OTP
की जरूरत होगी। सही जानकारी भरते ही स्क्रीन पर आपके PAN का Status दिखाई देगा।
अगर PAN हो गया है बंद, तो घबराएं नहीं
PAN Aadhaar Link Late Fee : अगर जांच के दौरान यह पता चलता है कि आपका PAN Inoperative हो चुका है, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अब भी आप PAN–Aadhaar Linking करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको तय Late Fee का भुगतान करना होगा।
लेट फीस जमा करने के बाद Linking Process पूरी करनी होती है। इसके बाद PAN को दोबारा Active किया जा सकता है, हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
PAN दोबारा एक्टिव होने में कितना वक्त लगता है?
लेट फीस भरने और PAN–Aadhaar Linking सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद आमतौर पर PAN को दोबारा एक्टिव होने में कुछ दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक का समय लग सकता है। इस बीच जहां भी PAN का इस्तेमाल होगा, वहां ज्यादा Tax Deduction (TDS) जैसे नियम लागू रह सकते हैं।
