
Patwari Bharti Document Verification राजस्व मंडल, अजमेर ने पटवार प्रतियोगी परीक्षा–2025 के लिए अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों के Document Verification (DV) और पात्रता जांच का शेड्यूल जारी कर दिया है। आठ दिनों तक चलने वाली यह प्रक्रिया 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जयपुर रोड स्थित राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (R.R.T.I.), अजमेर में आयोजित होगी। कुल 3705 पदों के लिए चयन बोर्ड ने दोगुने अभ्यर्थियों (7410 Candidates) को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया है। यानि अब अंतिम चयन इन्हीं अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के बाद किया जाएगा।
राजस्व मंडल प्रशासन ने साफ किया है कि 15 दिसंबर को बुलाए गए कैंडिडेट्स की तिथि में परिवर्तन संभव है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय–समय पर राजस्व मंडल की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि किसी महत्वपूर्ण अपडेट से वंचित न रह जाएँ।
आज Scrutiny Form भरने की अंतिम तिथि
Rajasthan Patwari Bharti 2025 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने 4 दिसंबर से Scrutiny Form / Detailed Application Form भरने की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि 6 दिसंबर निर्धारित की गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हैं, उन्हें आज ही यह फॉर्म भरना अनिवार्य है।

17 अगस्त को हुई थी परीक्षा, 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी
Patwari DV Schedule Ajmer राजस्व मंडल के अनुसार, Rajasthan Patwar Direct Recruitment–2025 की लिखित परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट 3 दिसंबर 2025 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से घोषित कर दिया गया। ंअब अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच RRTI, अजमेर में उपस्थित होना होगा।
✔ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अनिवार्य दिशा–निर्देश
RSMSSB Patwari Verification अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्तावेजों की दो–दो स्वयं प्रमाणित प्रतियां और मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे–
1. Online Application Form की कॉपी
पटवार भर्ती के दौरान भरे गए आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी।
2. Scrutiny Form (दो प्रतियां अनिवार्य)
- Scrutiny Form चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें।
- Form की फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।
- यदि Scrutiny Form Offline जमा किया जा रहा है, तो एक प्रति के साथ ₹100 का Postal Order संलग्न करना होगा।
- Postal Order सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के नाम होना चाहिए।
3. शैक्षणिक योग्यता और कंप्यूटर योग्यता के प्रमाण पत्र
सभी MarkSheets एवं Certificates की दो प्रतियां साथ रखें।
4. जन्मतिथि प्रमाण
- 10वीं की MarkSheet
या - Birth Certificate की कॉपी
5. मूल निवास प्रमाण पत्र
TSP क्षेत्र के अभ्यर्थियों को TSP Special Domicile Certificate भी साथ लाना होगा।
6. Category Certificate
संबंधित श्रेणी के अनुसार—
- SC
- ST
- OBC
- MBC
- EWS
- Sahariya Tribe
उचित स्तर का Valid Certificate प्रस्तुत करना आवश्यक है।
7. विधवा महिला अभ्यर्थियों के दस्तावेज
- Patwari Document List 2025 पति का Death Certificate, जिसमें पत्नी का नाम स्पष्ट हो।
- Marriage Certificate / Ration Card / Voter ID / Aadhaar Card आदि।
- Remarriage न होने का शपथ-पत्र (Self-Declaration)।
8. Divorcee (परित्यक्ता) अभ्यर्थियों के लिए
- अदालत द्वारा जारी Divorce Decree
- यदि पति–पत्नी की कोई संयुक्त ID है तो उसकी कॉपी।
- पुनर्विवाह न होने का Self-Declaration।
9. Disabled Candidates (PwD) के दस्तावेज
- सक्षम मेडिकल बोर्ड से जारी 40% या अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
10. Outstanding Player Category
- भर्ती विज्ञप्ति में निर्धारित स्तर के Sports Certificates,
- ये सर्टिफिकेट भर्ती की अंतिम तिथि से पूर्व जारी होना जरूरी है।
11. Ex-Servicemen
- Discharge Book
- Service Certificate / NOC
- Self-Declaration
12. Character Certificate
- अंतिम शिक्षण संस्थान से जारी मूल Character Certificate
- अतिरिक्त दो Character Certificates दो राजपत्रित अधिकारियों से
13. हस्तलिपि प्रपत्र
यह Form बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसे दो प्रतियों में लेकर आएं। DV के दौरान इसे भरवाया जाएगा।
14. विवाहित अभ्यर्थियों के लिए Marriage Certificate
15. सभी दस्तावेजों में नाम की स्पेलिंग मिलान करें
अगर नाम, पिता का नाम या स्पेसिंग में किसी प्रकार का अंतर है, तो Affidavit आवश्यक है।
16. Photo ID व 2 Passport Size Photos
दोनों नवीनतम होने चाहिए।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए किस केंडिडेट को किस दिन आना है यहां देखें
















