
Rajasthan MLA corruption case : राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर हलचल तेज हो गई है। दैनिक भास्कर की ओर से किए गए बड़े खुलासे के बाद नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तीन विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने, गिरफ्तारी और पार्टी से निष्कासन की खुली मांग की है। हनुमान बेनीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि अगर राजस्थान से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है, तो RLP की सरकार बनाइए—“मैं एक घंटे में भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा।”
अपने नागौर स्थित निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचारियों को अपने इर्द-गिर्द बिठा रखा है। ऐसे में प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म होने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा— “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा, लेकिन यहां तो हालात ऐसे हैं जैसे— हम खाएंगे और जमकर खाएंगे, जो करना है कर लो।”
तीनों विधायकों की गिरफ्तारी हो, FIR तुरंत दर्ज की जाए
Hanuman Beniwal statement : हनुमान बेनीवाल ने मांग की कि जिन तीन विधायकों के वीडियो सामने आए हैं, उनके खिलाफ बिना देरी के FIR दर्ज की जाए, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि सख्त कार्रवाई से ही यह संदेश जाएगा कि कोई भी जनप्रतिनिधि कानून से ऊपर नहीं है। बेनीवाल ने कहा कि अगर समय रहते फैसला नहीं हुआ, तो भविष्य में कोई भी विधायक ऐसी हिमाकत करने से नहीं डरेगा।
“भाजपा-कांग्रेस का भ्रष्टाचार में भी गठबंधन”
FIR against MLAs Rajasthan : सांसद बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस—दोनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन पार्टियों ने भ्रष्टाचार में भी आपसी गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा— “70 साल तक राजस्थान को लूटा और अब फिर लूटने की तैयारी है। भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय—सब मिलकर प्रदेश को लूटने में लगे हैं।” उनका कहना था कि इस तरह के वीडियो सामने आना पूरे प्रदेश के लिए शर्मनाक है, खासकर तब जब भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर ऐसे मामले उजागर हो रहे हों।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की सीधी मांग
Rajasthan political controversy : हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की कि वे इस मामले में बिना राजनीतिक दबाव के कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा—
- दोषी विधायकों को तुरंत पार्टी से निष्कासित किया जाए
- उनके खिलाफ कानूनी जांच और FIR हो
- नेताओं से लेकर अधिकारियों तक, जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, सभी पर कार्रवाई की जाए
बेनीवाल ने कहा कि सख्त कदम उठाने से ही प्रदेश में सही संदेश जाएगा।
“जरूरत पड़ी तो संसद से लेकर PM तक बात रखूंगा”
BJP Congress corruption Rajasthan : सांसद बेनीवाल ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा यहीं नहीं रुकेगा।
उन्होंने कहा—
- संसद में इस मामले को जोर-शोर से उठाया जाएगा
- दिल्ली स्तर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात की जाएगी
- जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेकर व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की जाएगी
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राजस्थान की स्थिति देख रहा है और राज्य की छवि लगातार धूमिल हो रही है।
खींवसर विधायक पर भी लगाए गंभीर आरोप
हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा का नाम लेते हुए उन पर भ्रष्टाचार, अवैध खनन और बायोडीजल जैसे मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन मामलों की निष्पक्ष जांच जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
ये है मामला

