
Rajasthan Teacher Bharti : राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रदेशभर में कुल 7759 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे 6 दिसंबर 2025 की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर सकते हैं। शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए यह भर्ती एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।
लेवल-1 और लेवल-2 दोनों के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
Rajasthan Teacher Recruitment 2025 : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती दो स्तरों पर आयोजित होती है—कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए लेवल-1, और कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए लेवल-2। दोनों स्तरों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अलग-अलग पात्रता मानदंड तय किए हैं। लेवल-1 के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास के साथ D.El.Ed या BSTC की डिग्री होना अनिवार्य है, साथ ही REET भी पास होना चाहिए। वहीं लेवल-2 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातक के साथ B.Ed या B.El.Ed होना चाहिए, और REET पास होना भी जरूरी है।
शैक्षणिक योग्यता पर कड़ा जोर
Rajasthan Grade 3 Vacancy 2025 : इस बार बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि शैक्षणिक योग्यता में कोई ढील नहीं दी जाएगी। कई उम्मीदवारों द्वारा पूछे गए सवालों के बावजूद, बोर्ड का कहना है कि D.El.Ed, BSTC, B.Ed, B.El.Ed और REET जैसी अनिवार्य योग्यताओं का पालन ही वैध माना जाएगा। शिक्षण गुणवत्ता बनाए रखने के लिए इन योग्यता मानकों पर कोई समझौता नहीं होगा।

18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
Rajasthan Teacher Bharti Notification : इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर होगी। सरकार के नियमों के अनुसार SC, ST, OBC और महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में निर्धारित छूट मिलेगी। कई युवाओं के लिए यह आयु सीमा इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि वे अभी तैयारी कर रहे हैं और आवेदन करने का मौका इस बार आसानी से मिल सकेगा।
भर्ती परीक्षा का पैटर्न
REET based teacher vacancy : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा 300 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, इसलिए उम्मीदवारों को ध्यानपूर्वक पेपर हल करना होगा। परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित किया गया है। परीक्षा के बाद दस्तावेज़ सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस बार मेरिट लिस्ट में REET के अंक नहीं जोड़े जाएंगे, इसलिए यह परीक्षा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
भर्ती से जुड़ी मुख्य तारीखें
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 की प्रक्रिया पहले से ही टाइमलाइन के अनुसार चल रही है। 7 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के अनुसार एग्जाम 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र और एग्जाम शिफ्ट की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने पर सामने आएगी।
