
Rajasthan weather update today : राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कंपकंपाती ठंड और कोल्ड-वेव की मार झेल रहे लोगों को फिलहाल राहत की सांस मिली है। उत्तरी हवाओं की रफ्तार पर हल्के बादलों ने ब्रेक लगा दिया है, जिसके चलते न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नतीजतन, सुबह-शाम की सिहरन थोड़ी कम हुई है और दिन में हल्की-हल्की गुनगुनी धूप लौट आई है।
सोमवार तड़के अलवर के 200 फीट रोड बाइपास के आसपास सरसों की हरी-भरी फसलें ओस की चांदी सी चादर ओढ़े नजर आईं। ठिठुरन भले ही कम हुई हो, लेकिन ओस की बूंदें अभी भी सुबह के वक्त फसलों को चमकदार बनाती दिख रही हैं। यही नजारा सीकर, चूरू, झुंझुनूं, दौसा और करौली जैसे शेखावाटी व पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में देखने को मिला।
Rajasthan cold wave relief 2025 : रविवार को दिन का पारा एक बार फिर 30 डिग्री के पार पहुंच गया। बाड़मेर के बाद अब चित्तौड़गढ़ भी इस क्लब में शामिल हो गया, जहां अधिकतम तापमान ठीक 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं जोधपुर तो सबसे गर्म रहा, यहां पारा 32.3 डिग्री तक चढ़ गया। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और बाड़मेर में दिन भर हल्के-फुल्के ऊंचाई वाले बादल छाए रहे, जिससे धूप थोड़ी मद्धम जरूर पड़ी, लेकिन ठंड से राहत जरूर मिली।

पिछले 24 घंटों के प्रमुख तापमान
- सबसे कम न्यूनतम तापमान: फतेहपुर (शीखर) → 3.5°C
- अन्य ठंडे शहर: लूणकरणसर और माउंट आबू → 5.0°C
- सीकर → 6.8°C, चूरू → 6.3°C, करौली → 6.4°C, दौसा → 6.0°C
- जयपुर → 10.6°C, कोटा → 9.7°C, उदयपुर → 8.6°C, श्रीगंगानगर → 8.5°C
Rajasthan dry weather forecast : दिन के अधिकतम तापमान में भी जोधपुर (32.3°C), बाड़मेर (32°C), चित्तौड़गढ़ (30.4°C), जालोर (30.9°C) और जैसलमेर (29.6°C) सबसे आगे रहे।
अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम?
Western disturbance Rajasthan December 2025 : मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अभी भी पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। सोमवार को भी जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर के कुछ हिस्सों में ऊंचाई पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि ये बादल बारिश करने वाले नहीं हैं, सिर्फ धूप को थोड़ा फ़िल्टर करेंगे।
बाकी पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क (Dry Weather) रहेगा। कोहरे की भी कोई खास संभावना नहीं है। शेखावाटी क्षेत्र (सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ आदि) में रात का पारा एक बार फिर 5-8 डिग्री के बीच रह सकता है, लेकिन कोल्ड-वेव की स्थिति फिलहाल नहीं बनेगी। दिन में पारा 26 से 32 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
Rajasthan weather forecast next 7 days : कुल मिलाकर अगले पूरे एक सप्ताह तक राजस्थान में न कोई बारिश, न कोहरा और न ही कोल्ड-वेव। सर्दी तो रहेगी, लेकिन वह “कंपकंपाने वाली” नहीं, बल्कि “हल्की-हल्की सुहानी” वाली सर्दी रहेगी, जिसमें सुबह-शाम स्वेटर या शॉल ओढ़कर और दिन में हल्के गर्म कपड़ों में आराम से घूमा जा सकता है।
किसान भाइयों के लिए भी यह मौसम अनुकूल है। रबी फसलों पर ओस पड़ने से नमी मिल रही है और तापमान का अचानक गिरना रुक गया है, जिससे सरसों, चना, गेहूं जैसी फसलों को फिलहाल कोई खतरा नहीं है।
तो राजस्थान वालों, कुछ दिन और सर्दी का लुत्फ़ उठाइए, लेकिन बहुत जोरदार ठंड के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा!
