
Rajsamand firing : राजसमंद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। पहले तीन दोस्त नशा करने के लिए साथ में गए। फिर कथित तौर पर गांजा पीने के बाद एक दोस्त ने पिस्टल से फायर कर दिया, जो दूसरे दोस्त के सीने व गले में गोली धंस गई। घटना के बाद गंभीर घायल को युवक को नाथद्वारा के जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनंता मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। बताया कि अब उसका अनंता अस्पताल में उपचार जारी है। पीड़ित के भाई की रिपोर्ट पर नाथद्वारा के श्रीनाथजी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी। फिलहाल घटना के बाद पिस्टल से फायर करने वाले एवं उसके साथी भी फरार है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, मगर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। है। बताया कि गंभीर घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं था। इस कारण फायरिंग के पीछे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि पिस्टल को एक दोस्त हाथ में लेकर देख रहा था, मगर नशे में होने से गोली चल गई और दोस्त के सीने के पास होकर गले में धंस गई।
Firing Case : घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया
Nathdwara police : श्रीनाथजी थाने के उप निरीक्षक समीर सेन ने बताया कि गांजा पीने के बाद एक युवक ने पिस्टल से फायर कर दिया, जिससे अक्षय (32) पुत्र गिरिराज कुमावत, निवासी फौज मोहल्ला, नाथद्वारा को तुरंत नाथद्वारा ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अनंता हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, अक्षय के गले में छर्रा फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद ही घायल युवक के बयान दर्ज किए जा सकेंगे, जिससे घटना की सटीक जानकारी सामने आ पाएगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित अक्षय बयान देने की स्थित में नहीं था और उसे रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल का भी मुआयना किया। साथ ही घायल अक्षय को गोली मारने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अभी तक आरोपियों के बारे में पुलिस का कोई सुराग नहीं लगा है, मगर इसके लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है।

Nathdwara News : पुलिस ने की जांच शुरू, तीन आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही नाथद्वारा पुलिस सक्रिय हो गई। उप निरीक्षक समीर सेन ने बताया कि अस्पताल से गोली लगने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची। घायल युवक के भाई की शिकायत पर तीन आरोपियों- शिवम गुर्जर, अजय वैरागी और वसीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल इन तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गोली एयर गन से चलाई गई थी, लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। इस घटना के बाद नाथद्वारा के स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। इस तरह नशे की हालत में हथियारों का उपयोग बेहद चिंताजनक है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।