
Rajsamand में आयोजित जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में गुरुवार को प्रदेशभर में अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित हुए। राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन भरतपुर में हुआ जिसका सभी जिलों में सीधा प्रसारण हुआ।
उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने पिछले डेढ़ वर्षों में हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया है। महिला, किसान, व्यापारी, शिक्षा, खेल, गरीब कल्याण सहित ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां राज्य में उल्लेखनीय प्रगति न हुई हो। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति से जुड़ी हमारी परंपराओं को कायम रखने की दिशा में सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में अब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नववर्ष पर ही राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। साथ ही राज्य में पहली बार राजस्थान दिवस के तहत सात दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें हर दिन विभिन्न वर्गों के लाखों लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। राजस्थान दिवस के तहत महिला सम्मेलन और किसान सम्मेलनों का आयोजन गत दो दिनों में हो चुका है। आज हम यहाँ गरीब एवं अंत्योदय सम्मेलन में सर्वजन कल्याण के साक्षी बन रहे हैं।
Diputy CM Premchand Bairwa : प्लास्टिक मुक्त राजसमंद के तहत जूट के बेग का विमोचन

Diputy CM Premchand Bairwa : उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने मंच से जिला प्रशासन के प्लास्टिक मुक्त राजसमंद अभियान के तहत आमजन में वितरण हेतु तैयार जुट के बेग का विमोचन किया। उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने सभी से प्लास्टिक को छोड़ कर पर्यावरण अनुकूल उपाय जैसे जुट और कपड़े के बेग अपनाने की अपील की। डॉ बैरवा ने कई दिव्यांग छात्र-छात्राओं को ट्राइसाइकिल वितरित की। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से प्रेम कुँवर, शंकरलाल, नारायण लाल, कसना, मोहन लाल, सुमित्रा कंवर, बाबूलाल भील, रामलाल गुर्जर, जमना बैरवा, उगम कुंवर सहित अन्य ग्रामीणों को प्रॉपर्टी पार्सल वितरित किए जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इसी तरह उन्होंने श्रम विभाग की निर्माण श्रमिक एवं कौशल विकास योजना के तहत मंजू बाई पालीवाल, उलासी बाई, प्यारी देवी आदि को लाभार्थी पत्र प्रदान किए। मंच से दिव्यांग बच्चों को हियरिंग एड और अन्य उपकरण भी वितरित किए।
MLA Deepti Maheshwari : सरकार का ध्येय-कोई न रहे वंचित

डॉ बैरवा ने कहा कि आज सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना, दादू दयाल घुमन्तु सशक्तिकरण योजना के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही पावर ड्रिवन व्हीलचेयर वितरण और दिव्यांगजनों को असिस्ट डिवाइस वितरण किया जा रहा है। आज राज्यभर में हजारों निर्माण श्रमिकों को रु करोड़ों करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित किए गए हैं। मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम तथा डाँग, मगरा, मेवात एवं बृज क्षेत्रीय योजना के तहत भी राशि का हस्तांतरण प्रदेशभर में इसी उद्देश्य से किया जा रहा है कि कोई भी वर्ग वंचित न रहे। सरकार ने गुरु गोवल्कर एस्पिरेशनल ब्लॉक डेवलपमेंट स्कीम के दिशा-निर्देश जारी किए हैं, तो वहीं स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण भी किए हैं। सरकार ने समान अवसर नीति का विमोचन किया है तो वहीं पुलिस विभाग के नए 100 वाहनों को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाई गई है। ये सभी काम हमारी सरकार की दूरदर्शिता और विकास को लेकर सोच को दर्शाते हैं।
बजट घोषणाओं में राजसमंद को मिली सौगातें

उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार ने राजसमंद जिले को वर्ष 2024 और 2025 की बजट घोषणा में हर क्षेत्र में सौगातें दी है। चाहे स्टोन मंडी की बात हो, या 3500 करोड़ रुपए की जाखम बांध परियोजना की बात हो, चाहे बात 150 करोड़ रुपए की लागत से खारी फीडर की प्रवाह क्षमता को बढ़ाने की हो, या अस्पतालों को क्रमोन्नत करने की, हर क्षेत्र में सरकार ने घोषणाएं की है जो त्वरित गति से पूर्ण की जा रही है। ऐसे ही आर के जिला चिकित्सालय में कार्डियोलॉजी यूनिट की स्थापना, कमला नेहरू अस्पताल को सेटेलाइट अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत करने, नाथद्वारा को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने, नाथद्वारा में सीवरेज और ड्रेनेज के कार्य, पिपलांत्री में ग्रामीण पर्यटन के विकास जैसे नए कार्यों की घोषणा से भी क्षेत्र में सर्वांगीण विकास की राह खुली है।
Antyodaya Welfare Function : जिला प्रशासन के नवाचारों को सराहा
Antyodaya Welfare Function : उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने जिला प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रोजेक्ट सक्षम सखी, निर्धन एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए प्रोजेक्ट श्रम सम्बल, पालनहार विशेष अभियान आदि चलाकर विशेष रूप से अंत्योदय की दिशा में कार्य किया गया है। जिले में विशेष स्वच्छता अभियान, माय ऑफीस क्लीन ऑफिस, माय स्कूल क्लीन स्कूल और माय हॉस्पिटल क्लीन हॉस्पिटल के साथ साथ प्लास्टिक मुक्त राजसमंद की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य हो रहा है जिसकी मैं सराहना करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं कि सुशासन के ये कार्य आगे भी जारी रहेंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने कहा कि विकसित भारत और विकसित राजस्थान की परिकल्पना आमजन के बिना अधूरी है। वे चाहते हैं कि सभी मिलकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं।
Parmeshwar Singh Chundwat ने डिजिटल मीडिया में कॅरियर की शुरुआत Jaivardhan News के कुशल कंटेंट राइटर के रूप में की है। फोटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में उनकी गहरी रुचि और विशेषज्ञता है। चाहे वह घटना, दुर्घटना, राजनीतिक, सामाजिक या अपराध से जुड़ी खबरें हों, वे SEO आधारित प्रभावी न्यूज लिखने में माहिर हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, थ्रेड्स और यूट्यूब के लिए छोटे व बड़े वीडियो कंटेंट तैयार करने में निपुण हैं।