
Rajsamand to Sanwaliaji Bus : मेवाड़ के दो प्रमुख कृष्ण धाम राजसमंद के श्री द्वारकाधीश मंदिर और चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया के सांवलियाजी मंदिर को जोड़ने के लिए प्राइवेट बस आनर्स सोसाइटी कांकरोली द्वारा स्पेशल एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की है। इसका शुभारंभ कांकरोली बस स्टैंड पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी व राजसमंद प्रधान अरविंदसिंह राठौड़ के सानिध्य में हुआ। दिन में चार समय पर बसें सांवलियाजी के लिए मिलेगी। इस तरह कोई व्यक्ति अब 5 घंटे में राजसमंद से सांवलियाजी जाकर वापस आ सकेंगे।
New Bus Start : पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, शांतिलाल कोठारी, महेश पालीवाल, सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश टांक, संरक्षक कमलसिंह चंद्रावत, जगदीश पालीवाल, सहसचिव सुनील मेवाडा, भगवतीलाल पालीवाल, हिमांशु सिंह चंद्रावत, कैलाश पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल, जयंत पालीवाल, लोकेश टांक, सनी चौधरी, विनय टांक, मोहित मेवाड़ा, मदन कुमावत, आमान खान, निलेश टांक, सतीश चौधरी, दिग्विजय सिंह भाटी, पूर्व सभापति दिनेश पालीवाल, पार्षद मांगीलाल टांक, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमावत, हिम्मत मेहता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश गुर्जर, भेरू जाट, भरत चौधरी, उदयपुर इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक, लक्ष्मण मौर्य, देवेंद्र टांक, ललित खींची, राहुल सरगरा, पिंटू सेन, विजय विजयवर्गीय, सुरेश टांक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन में रजनीकांत साहू ने किया।
हमेशा वाहनों का रहा है अभाव
Deepti Maheshwari : राजसमंद से मंडफिया रूट पर नई बस सेवा शुरू होने से एमड़ी, मोही, राज्यावास, रेलमगरा, कपासन, शनि महाराज, आवरा माता और मंडफिया तक आमजन को आवाजाही में काफी राहत मिलेगी। इस रूट पर हमेशा आवाजाही में बसों का अभाव रहा। काफी समय से रोडवेज बसें बंद हो गई और प्राइवेट बसों का संचालन भी नहीं हो रहा था। अब प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन कांकरोली के अध्यक्ष मुकेश टांक की पहल पर इस रूट पर बसों का संचालन शुरू किया गया। इससे दर्जनों गांवों के लोगों को भी राहत मिलेगी।
दिन में 4 बार मिलेगी बसें
Rajsamand News : राजसमंद से मंडफिया के लिए दिनभर में चार बार बसों का रूट तय किया है। बस ऑनर्स सोसायटी अध्यक्ष मुकेश टांक ने बताया कि कांकरोली सुबह 6.10 बजे पहली बस रवाना होगी। उसके बाद 10 बजे दूसरी बस, दोपहर 12.45 बजे तीसरी बस और 4.45 बजे चौथी बस मिलेगी।
sawaliaji news : इसी तरह सांवलियाजी से राजसमंद आने के लिए भी अल सुबह 6.50 बजे मंडफिया से पहली बस रवाना होगी। इसी तरह 9.30 बजे दूसरी बस, 1.15 बजे तीसरी बस और 4.15 बजे मंडफिया से राजसमंद के लिए चौथी बस रवाना होगी।
Laxman Singh Rathor को पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशक का लंबा अनुभव है। 2005 में Dainik Bhakar से कॅरियर की शुरुआत कर बतौर Sub Editor कार्य किया। वर्ष 2012 से 2019 तक Rajasthan Patrika में Sub Editor, Crime Reporter और Patrika TV में Reporter के रूप में कार्य किया। डिजिटल मीडिया www.patrika.com पर भी 2 वर्ष कार्य किया। वर्ष 2020 से 2 वर्ष Zee News में राजसमंद जिला संवाददाता रहा। आज ETV Bharat और Jaivardhan News वेब पोर्टल में अपने अनुभव और ज्ञान से आमजन के दिल में बसे हैं। लक्ष्मण सिंह राठौड़ सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि खबरों की दुनिया में एक ब्रांड हैं। उनकी गहरी समझ, तथ्यात्मक रिपोर्टिंग, पाठक व दर्शकों से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें पत्रकारिता का चमकदार सितारा बना दिया है।
jaivardhanpatrika@gmail.com