Rani Rangili https://jaivardhannews.com/rani-rangili-biography-interesting-life-story/

Rani Rangili का असल नाम रानी है, जो राजस्थान की एक लोकप्रिय गायिका हैं। अपनी मधुर आवाज़ और ऊर्जावान प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध रानी रंगीली ने राजस्थानी लोक संगीत को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। Rani Rangili Biography में जीवन संघर्ष की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है, जो कभी स्कूल नहीं गई, मगर आज अपनी मधुर कला व नृत्य कौशल के चलते राजस्थान ही नहीं, बल्क देशभर के लोगों को हैरान कर देती है। रानी रंगीली प्रारंभ में भजनों का गायन व नृत्य करती थी, मगर अब राजस्थानी भाषा में एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की प्रस्तुतियां भी दी है। रानी रंगीली ने प्रदेश व देशभर में करीब 2 हजार से ज्यादा मंचों पर भी शानदार प्रस्तुतियां दे चुकी है। राजस्थान के अजमेर जिले में बिजयनगर में अभी उनका निवास स्थल है, जिसे कर्म भूमि भी कह सकते हैं। रानी रंगीली ने अपने नृत्य व गायन के चलते मुंबई तक धाक जमा ली। रानी रंगीली एक प्रतिभाशाली गायिका और नृत्यांगना हैं, जिन्होंने राजस्थानी लोक संगीत को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रानी कभी स्कूल नहीं गई, लेकिन सब कुछ पढ़ती है। यह भी उनके हुनर और सीखने की ललक का ही कमाल है।

रानी रंगीली ने 2006 में अपना पहला एल्बम “रानी रंगीली” रिलीज़ किया, जो एक बड़ी सफलता बन गया। इसके बाद उन्होंने कई एल्बम रिलीज़ किए, जिनमें “दिलबर”, “प्रीत रंगीली”, और “मौज मस्ती” शामिल हैं। रानी रंगीली का संगीत पारंपरिक राजस्थानी लोक संगीत और आधुनिक संगीत का मिश्रण है। वे राजस्थानी लोक गीतों को नए और रोमांचक तरीके से प्रस्तुत करती हैं, जो उन्हें युवा पीढ़ी के बीच भी लोकप्रिय बनाता है। रानी रंगीली लोकगीतों, भजनों, और फिल्मों के गीतों को गाती हैं। उनकी आवाज मधुर और भावपूर्ण है, और उनके प्रदर्शन में ऊर्जा और उत्साह होता है। रानी रंगीली राजस्थान में ही नहीं, बल्कि भारत और विदेशों में भी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कई देशों में प्रदर्शन किया है। रानी रंगीली राजस्थानी लोक संगीत को संरक्षित करने और इसे दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया है, जिनमें महिला सशक्तिकरण और बाल शिक्षा शामिल हैं। रानी रंगीली राजस्थानी लोक संगीत की मारवाड़ी शैली में गाती हैं। उनकी गायन शैली में मारवाड़ी और गुजराती लोक संगीत का मिश्रण देखने को मिलता है।

Rani Rangili के यूनिक गीत और डांस भी रोचक

रानी रंगीली पारिवारिक कारणों से पढ़ नहीं पाई, लेकिन उनके हुनर का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि खुद ने 20 हजार गाने गाए, जो खुद ने बनाए हैं। साथ ही अपने गीत व गानों पर नृत्य भी अपने ही अंदाज में किया, जो किसी पारम्परिक नृत्य से हटकर व अलग है। यूनिक गीत व नृत्य को राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश व दुनिया के लोगों ने पसंद किया।

Rani Rangili को राजस्थान गौरव पुरस्कार

रानी रंगीली ने अपनी मधुर आवाज़ और ऊर्जावान प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा “राजस्थान गौरव” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें “सर्वश्रेष्ठ लोक गायिका” का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा कला रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

रानी रंगीली का जीवन व संपर्क सूत्र

नामरानी रंगीली, बचपन का नाम रानी
कलानृत्य व गायिका
जन्म तारीख 1 जनवरी 1993 (लगभग)
पिता का नाम प्रभुराम कचरावत, गौत्र भातु (भाटी राजपूत)
माता का नामकेलीदेवी
जन्म स्थल सूरजपुरा गांव, लोढियाणा, जिला अजमेर, राजस्थान
(राजसमंद जिले के जस्साखेड़ा)
ईष्ट देवी या देवता आशापुरा माता
बेस्ट एक्टर माधुरी दीक्षित
वर्तमान निवास स्थलबिजयनगर, अजमेर, राजस्थान
बचपन बीताढूंढा गांव, पाली जिला, मारवाड़
गाइड गुरू गोपाल गुर्जर
E mail IDranirangili1993@gmail.com
YouTube Channel ranirangiliofficial

Rani Rangili के जीवन से जुड़ी जानकारी

रानी रंगीली का जन्म तो अजमेर जिले के सूरजपुरा, जो राजसमंद जिले के जस्साखेड़ा के पास स्थित है, जबकि बचपन का समय पाली जिले के ढूंढा गांव में बीता। हालांकि अभी वह अजमेर जिले के बिजयनगर में उनका निवास है। रानी रंगीली बताती है कि वैसे तो उनका कोई संगीत गुरू नहीं रहा, चूंकि बचपन से ही गाने व नृत्य का उन्हें शोक रहा। हालांकि नृत्य व गायन के दौरान में चेतक कैसेट के मालिक गोपाल गुर्जर द्वारा उन्हें काफी गाइड किया गया। बताते हैं कि उनके दो और बहने हैं। राजस्थान की प्रसिद्ध नृत्य व गायक कलाकार रानी रंगीली मूलत: राजस्थान के अजमेर जिले के अंतर्गत बिजयनगर की रहने वाली है।

Rani Rangili की खास उपलब्धियां

  • 10 हजार से अधिक गीत रिलीज़
  • 2000 से अधिक राजस्थान व देशभर में लाइव शो
  • समाज व संगठनों ने कई पुरस्कारों और सम्मानों से सम्मानित

रानी रंगीली के सोशल मीडिया अकाउंट

  • रानी रंगीली फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/rekharangili1/
  • रानी रंगीली यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/@ranirangiliofficial
  • रानी रंगीली इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/rani_rangili_/
  • https://www.threads.net/@rani_rangili_

Rani Rangili के लोकप्रिय गाने

रानी रंगीली ने 1990 के दशक में राजस्थानी लोक संगीत में अपनी पहचान बनाई। उनकी आवाज में एक अनोखा जादू है जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है। उन्होंने कई लोकप्रिय गाने गाए हैं, जिनमें “पीली लूगड़ी…”, “नाग लपेटा…”, “बिछुड़ा”, “लीलण सिणगारे”, “डीजे”, “माही कर गया वादा आवन रा”, “रानी थने फुर्सत से बनाई”, “पायल करगी घायल”, “जानू दगाबाज”, “थने कतरों प्यार करूं सनम”, “डीजे”, “रोशनीयो”, “पेक बणादे”, “लेना मजनू”, “होली री मनवार” आदि शामिल हैं।

Rani Rangili Family : रानी रंगीली के 10 भाई बहन

जयवर्द्धन न्यूज द्वारा रानी रंगीली से विशेष साक्षात्कार लिया, जिसमें बताया कि उनके 10 भाई बहन है। बताया कि उनके पिता प्रभुराम कचरावत, भाटी राजपूत खेती व हमाली करके परिवार को पाला। बताया कि उनका परिवार आज भी मारवाड़ के पाली जिले में ही रहता है। वह अब अजमेर के बिजयनगर में निवासरत है। इस तरह रानी रंगीली का बचपन संघर्षों से भरा रहा, जो एक सामान्य परिवार में जन्मी और पढ़ाई भी नहीं की, लेकिन अपने गाने व नाचने के शौक ने उसे बुलंदियों पर पहुंचा दिया। हालांकि यह सफर इतना आसान भी नहीं था, मगर खुद के द्वारा गाने तैयार करना, नृत्य करना। बड़ा ही मुश्किलभरा सफर रहा, मगर अब यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर है, जो उनके गाने सुनते हैं, देखते हैं और उन्हें पसंद करते हैं।

Rani Rangili Marriage : लव मैरिज की चर्चा पर नहीं बोली रानी

राजस्थानी सिंगर व डासंर रानी रंगीली अभी बिजयनगर, अजमेर में रहती है, जिसे वह कर्मभूमि बताती है। साथ ही उनके लव मैरिज करने की बात भी सामने आई, जिसको लेकर Jaivardhan News द्वारा रानी रंगीली से बातचीत की गई, तो उन्होंने लव मैरिज की बात को सही नहीं बताया, तो गलत भी नहीं बताया। रानी रंगीली के वर्तमान में ज्यादातर गीत व गानों पर भीलवाड़ा जिले के महेन्द्रसिंह के साथ जॉइंट गीत रिलीज हुए हैं, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। महेन्द्रसिंह भी राजस्थानी सिंगर व डांसर है, जिन्हें भी लोग खूब पसंद करते हैं। अभी ज्यादातर गीत व गानों में रानी रंगीली व महेन्द्रसिंह की जोड़ी के गाने आ रहे हैं, जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।