
Road Accident Rajsamand : राजसमंद शहर में हाइवे पर सेवाली कट के पास गुरुवार सुबह बेकाबू मिनी ट्रक के कुचलने से सीकर के एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। बस के इंतजार में खड़े आधा दर्जन लोगों ने भागकर जान बचाई। हादसे के बाद कुछ देर हाइवे बाधित रहा, मगर पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई।
Sikar labourer killed in accident : राजनगर थाना प्रभारी संजयसिंह ने बताया कि हाइवे 58 पर उदयपुर से अजमेर की तरफ जा रहा मिनी ट्रक सेवाली कट के पास बेकाबू होकर सर्विसलेन के डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया। सर्विसलेन की डिवाइडर पर बस के इंतजार में खड़ा सीकर जिले के तीरो की बड़ी, नेछवा निवासी 48 वर्षीय हनुमानसिंह पुत्र समन्दरसिंह कुचला गया। उसका पैर डिवाइडर की जाली में फंसने से टूट गया। हादसे पर एएसआई मदनलाल मय पुलिस जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे में हनुमानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। फिर उसके शव को आरके जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान करते हुए परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया। अब शाम तक परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मौके पर हाइवे पर बिखरे पार्सल की गठरियों को हटाया गया। हाइवे एम्बुलेंस व क्रेन मौके पर पहुंच गई। हाइवे टोल प्लाजा मांडावाड़ा के रूट ऑफिसर फरहान खान पठान, पिंटूसिंह चुंडावत, जितेंद्र आदि मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई। बताया कि पार्सल से भरा मिनी ट्रक अजमेर जा रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मिनी ट्रक के मालिक को सूचित कर दिया है। Sevali cut Rajsamand accident

आधा दर्जन लोगों की जान बची

Rajasthan labourer death news : एएसआई मदनलाल ने बताया कि बस के इंतजार में आधा दर्जन लोग सेवाली कट के पास फोरलेन पर सर्विसलेन के डिवाइडर पर खड़े। बेकाबू मिनी ट्रक को देख ज्यादा लोग भाग खड़े हुए, मगर हनुमानसिंह भाग नहीं सका, जिससे मौत हो गई। Rajsamand fatal road accident
