01 62 https://jaivardhannews.com/round-snowy-picture-made-in-the-middle-of-the-river-people-were-shocked-to-see-for-the-first-time-in-2019-what-is-the-reason/

आप ने कई बार सुना होगा की लोगों को आसमान में बदलों से कुछ तस्वीर बनते दिखाई देती है आज हम आपको बताने ले जा रहे हैं, वह कुछ और ही मामला है। अमेरिका के उत्तर में वेस्टब्रुक काउंटी की प्रीसम्पकोट नदी में लोगों ने गोल बर्फीली तस्वीर को देखा है। इस घटना के बाद से वहां काफी पर्यटक घूमने आते हैं। 

प्रीसम्पकोट नदी में बनी इस दुर्लभ प्राकितिक प्रक्रिया को देखेन के लिए कई सारे लोग आते हैं। इस खास तस्वीर को वहां के डक कैरोसल नाम से बुलाते हैं। वहां के लोग बताते हैं कि सबसे पहली बार यह तस्वीर 2019 में देखने को मिली थी। उसके अगले साल 2020 में इसका आकार पहले के मुकाबले छोटा हो गया था, लेकिन इस बार फिर से यह काभी बड़े आकार में सामने आई है। 

02 8 https://jaivardhannews.com/round-snowy-picture-made-in-the-middle-of-the-river-people-were-shocked-to-see-for-the-first-time-in-2019-what-is-the-reason/

यह तस्वीर काफी बड़े आकार में बनी है, जिसे देखकर लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि, आखिर यह बनती कैसे है? अकसर नदी के पानी में तेज बहाव से भवर उठता रहता है, इसी बीच जब ठंडी हवा उससे जाकर टकराती है, तो भवर अपने जगह पर जमना शुरू कर देता है, इसके बाद एक-एक कर वहां मौजूद सारे बर्फ के टुकड़े उससे जुड़ना शुरू कर देते हैं। अंत में यह एक बड़ी सी बर्फीली तस्वीर का आकार ले लेती है।

ऐसी बर्फीली तस्वीर दुनिया में कई नदियों में देखने को मिलती है, यह नदी के उस छोड़ पर बनता है जहां पानी गोल घूमता रहता है अकसर यह ठंड के मौसम में नजर आता है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।