
Smriti Mandhana wedding cancelled : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी आधिकारिक तौर पर कैंसिल हो गई है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने-अपने बयान जारी किए। गौरतलब है कि इनकी शादी 23 नवंबर को होनी थी और संगीत, हल्दी जैसे सभी प्री-वेडिंग फंक्शन पूरे भी हो चुके थे। बारात की तैयारियां चल रही थीं, तभी शादी वाले दिन सुबह स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया, जिसके कारण समारोह टालना पड़ा।
शादी पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार अफवाहों का दौर शुरू हो गया। कई पोस्ट्स में दावा किया गया कि पलाश ने स्मृति के साथ धोखा किया और उनका नाम वेडिंग कोरियोग्राफर से जोड़ा जाने लगा। इसी बीच स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें भी हटानी शुरू कर दीं, जिससे अटकलें और तेज हो गईं।
“मैं प्राइवेसी चाहती हूं… शादी कैंसिल हो चुकी है” — स्मृति मंधाना
Smriti Mandhana Palash Muchhal breakup : स्मृति ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा— “पिछले कई हफ्तों से मेरी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातों और अटकलों का दौर चल रहा है। मैं हमेशा अपनी प्राइवेसी को महत्व देती हूं, लेकिन अब साफ करना आवश्यक है कि शादी कैंसिल हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि इसी जगह इस मामले को खत्म किया जाए। आप सभी से निवेदन है कि इस विषय को अब आगे न बढ़ाएं। इस कठिन समय में हमारे परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी भावनाओं को संभालने का थोड़ा समय दें।”

“जो सबसे पवित्र था, उसी पर उंगली उठी… बेहद दुखद” — पलाश मुछाल
Smriti Mandhana marriage news :पलाश ने भी एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा— “मैंने आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। यह समय मेरे लिए बेहद कठिन रहा, खासकर तब जब कई लोग बिना किसी प्रमाण के फैल रही अफवाहों पर यकीन करने लगे। जो चीज मेरे लिए सबसे पवित्र थी, उसी पर ऐसी बातें होना बहुत दुखद है। यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर है, लेकिन मैं इसे शांत और सम्मानजनक तरीके से संभालूंगा।” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे उम्मीद है कि हम एक समाज के रूप में यह सीखेंगे कि बिना सत्यापन के किसी के बारे में नतीजा नहीं निकालना चाहिए। हमारे शब्द कई बार ऐसे घाव दे जाते हैं जिनका हमें अंदाजा भी नहीं होता। मेरी टीम उन सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं। इस समय जो लोग मेरे साथ खड़े रहे, उन्हें मैं दिल से धन्यवाद देता हूं।”
संत प्रेमानंद महाराज से मिले पलाश
Palash Muchhal controversy : शादी टलने के बाद पलाश पहली बार 1 दिसंबर को वृंदावन के केलीकुंज आश्रम में दिखे। यहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और बाकी भक्तों की तरह मास्क लगाए दिखाई दिए। इससे पहले उन्हें एयरपोर्ट पर ऑल-ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया था।
शादी की नई तारीख पर भी चली चर्चा—पर परिवार ने किया खंडन
Palash Muchhal legal action : हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि स्मृति और पलाश 7 दिसंबर को परिवार की मौजूदगी में शादी करेंगे। लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा—
“ऐसी किसी शादी की तारीख की मुझे कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल शादी सिर्फ पोस्टपोन नहीं, पूरी तरह रद्द है।”
2019 में हुई थी पहली मुलाकात, 5 साल बाद किया रिश्ता पब्लिक
स्मृति और पलाश की मुलाकात 2019 में हुई थी। दोनों मुंबई में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने अपना रिश्ता बेहद निजी रखा। करीब पांच साल बाद, 2024 में दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। लेकिन अब दोनों ने अलग रास्तों पर आगे बढ़ने का फैसला किया है।
